Disha Vakani Dance Video: संस्कारी 'देयाबेन' दिशा वकानी ने बिकनी में लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल वीडियो देख फैंस ने पकड़ा माथा
Disha Vakani Dance Video: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) की दयाबेन यानी दिशा वकानी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में वह अपनी सिग्नेचर साड़ी छोड़कर चमकदार सिल्वर बिकिनी टॉप और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट में थिरकती नजर आ रही हैं.

Disha Vakani Dance Video: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) की दयाबेन यानी दिशा वकानी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सिग्नेचर साड़ी छोड़कर चमकदार सिल्वर बिकिनी टॉप और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट में थिरकती नजर आ रही हैं. यह वीडियो फैंस के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि दयाबेन का यह बोल्ड अवतार उनके पारंपरिक किरदार से बिल्कुल अलग है.
वीडियो में दिशा सिल्वर आई मेकअप और पोनीटेल में 'दरिया किनारे एक बंगलो' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. यह वीडियो उनके शुरुआती करियर का बताया जा रहा है, संभवतः 1997 की बी-ग्रेड फिल्म 'कामसिन: द अनटच्ड' या किसी दूसरे प्रोजेक्ट से. यूट्यूब पर 2016 में अपलोड हुए इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस ने इस बोल्ड लुक पर मजेदार और मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं.
वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद TMKOC फैंस ने कमेंट सेक्शन में खूब मस्ती की. एक यूजर ने लिखा, 'बापूजी बोले, ‘अरे ये सब क्या हो रहा है जेठियाआआआ!’ दूसरे ने मजाक में कहा, '7वीं फेल डांसर निकली रे!' कुछ ने जेठालाल (दिलीप जोशी) के GIF शेयर करते हुए लिखा, 'दया ने बबीताजी को पछाड़ दिया!' एक टिप्पणी थी, 'ऐसी दया अहमदाबाद जाने की जिद करती है.'
कई फैंस ने दिशा का बचाव भी किया. एक यूजर ने लिखा, 'एक संघर्षशील एक्ट्रेस के तौर पर दिशा को जो काम मिला, उन्होंने किया. उन्हें जज क्यों करें? वह नेपो किड नहीं हैं, उन्होंने मेहनत से नाम कमाया.' दूसरे ने कहा, 'शोबिज में बाहरी लोगों के साथ ऐसा ही होता है. दिशा ने जो भी रोल किया, गरिमा के साथ किया.' ये कमेंट्स दिशा के संघर्ष और समर्पण को दर्शाते हैं.
TMKOC से कहां गायब है दयाबेन
दिशा वकानी ने 2008 से TMKOC में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई. 2017 में मातृत्व अवकाश पर जाने के बाद वह शो में वापस नहीं लौटीं. निर्माता असित मोदी ने कई बार दयाबेन की वापसी की बात कही, लेकिन हाल ही में अपने इंटरव्यू में उन्होंने पुष्टि की कि दिशा की वापसी मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'दिशा मेरी बहन जैसी हैं, लेकिन दो बच्चों की जिम्मेदारी के कारण उनके लिए शो में लौटना चुनौतीपूर्ण है. हम जल्द नई दयाबेन लाएंगे.'
Also Read
- 10वीं और 12वीं पास के लिए भारतीय वायु सेना में दमदार करने का सुनहरा मौका, 153 पदों पर निकाली गई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
- Haryana Vande Bharat News: हरियाणा में यात्रियों ने किया बवाल, वंदेभारत के आगे खड़े होकर रोकी ट्रेन; रेलवे ट्रैक पर मचाया कोहराम
- ऋषभ पंत होंगे उपकप्तान तो इस खिलाड़ी को मिलेगी टेस्ट की कप्तानी, जानें कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह



