share--v1

Shoaib- dipika: शोएब और दीपिका ने बेटे रुहान का चेहरा किया रिवील, फैंस ने बच्चे को देख कहा- माशाल्लाह

Shoaib- dipika: दीपिका और शोएब ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है क्योंकि दोनों ने अपने बच्चे का चेहरा रिवील कर दिया. रूहान को देखकर फैंस भी काफी ज्यादा खुश है और वह दीपिका और शोएब के बच्चे को खूब सारी दुआएं दे रहे हैं.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 22 September 2023, 06:38 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम रुहान रखा है. जब से दीपिका और शोएब ने पेरेंट्स बनने की खबर फैंस के साथ साझा की है तब से ही फैंस रूहान को देखने की डिमांड कर रहे थे. अब दीपिका और शोएब ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है क्योंकि दोनों ने अपने बच्चे का चेहरा रिवील कर दिया. रूहान को देखकर फैंस भी काफी ज्यादा खुश है और वह दीपिका और शोएब के बच्चे को खूब सारी दुआएं दे रहे हैं.

शोएब ने बेटे का चेहरा किया रिवील

दरअसल, शोएब ने एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी दीपिका और अपने बेटे रुहान की तस्वीर साझा की है. तस्वीर में रुहान का चेहरा दिखाई दे रहा है. रूहान तस्वीर में काफी क्यूट लग रहे हैं और हर कोई इनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहा है. शोएब ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- कि मैं आप सबको रूहान से मिलवा रहा हू..आप सभी हमारे बेटे को दुआओं में याद रखना.  आपको बता दें कि दीपिका ने 21 जून को रूहान को जन्म दिया था,जिसके बारे में खुद दीपिका और शो ने अपने दर्शकों को बताया था.

सभी ने बच्चे को दिया प्यार

शोएब की इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. भारती सिंह ने लिखा रूहान तो वहीं गौहर खान ने भी बच्चे की तस्वीर देख कमेंट किया है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि दीपिका और शोएब ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी. इनकी शादी के समय दीपिका को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था क्योंकि दीपिका ने शोएब से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था और अपना नाम फैजा रखा था जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को काफी खरी-खोटी सुनाया. हालांकि, दीपिका को इसका कोई खास असर नहीं पड़ा और उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब भी दिया है.