नौकरानी संग बदतमीजी और मारपीट का आरोप! साउथ की इस एक्ट्रेस और पति पर केस दर्ज

Dimple Hayathi: हैदराबाद पुलिस ने एक्ट्रेस डिंपल हयाती और उनके पति डेविड पर घरेलू सहायिका के उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया है. 22 साल की नौकरानी ने आरोप लगाया कि उसे खाना नहीं दिया गया, गाली-गलौज की गई और उसके नग्न वीडियो बनाने की कोशिश की गई.

Social Media
Babli Rautela

Dimple Hayathi: हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु और तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस डिंपल हयाती और उनके पति डेविड के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता 22 साल की प्रियंका बिबर, जो ओडिशा के रायगढ़ की रहने वाली हैं, ने आरोप लगाया कि नौकरी पर रखे जाने के बाद से उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया गया है.

प्रियंका के अनुसार, उन्हें अपमानित किया गया, गाली-गलौज की गई और उन्हें पर्याप्त भोजन तक नहीं दिया गया. उन्होंने अपने बयान में यह भी दावा किया कि एक्ट्रेस और उनके पति ने उन्हें धमकी दी और उनके माता-पिता को जान से मारने की बात कही.

डिंपल हयाती पर नौकरानी ने लगाए गंभीर आरोप

प्रियंका ने आरोप लगाया कि डिंपल और डेविड ने उनसे अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. कथित तौर पर उन्हें कहा गया, 'तुम्हारी जिंदगी मेरे जूतों के बराबर भी नहीं है.' उन्होंने बताया कि लगातार प्रताड़ना के कारण उनका मनोबल टूट गया और 29 सितंबर को स्थिति और बिगड़ गई.

29 सितंबर को हुए विवाद के दौरान, प्रियंका ने दावा किया कि डिंपल और डेविड ने उनके साथ मारपीट की. जब उन्होंने इस घटना को रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो डेविड ने उनका फोन छीनकर तोड़ दिया और उन पर हमला करने की कोशिश की. प्रियंका ने कहा कि हाथापाई के दौरान उनके कपड़े फट गए और वह किसी तरह अपने एजेंट की मदद से वहां से बचकर पुलिस स्टेशन पहुंच सकीं.

नग्न वीडियो बनाने की कोशिश का भी आरोप

तेलुगु मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू सहायिका ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि उनके नग्न वीडियो बनाने की कोशिश की गई है. प्रियंका की शिकायत पर फिल्मनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 79, 351(2) और 324(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल एक्ट्रेस डिंपल हयाती या उनके पति डेविड ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

27 साल की डिंपल हयाती ने 2017 में तेलुगु फिल्म गल्फ से अभिनय करियर की शुरुआत की थी. 2021 में आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में उन्होंने धनुष की पूर्व मंगेतर ‘मंदाकिनी’ का किरदार निभाया. इसके अलावा, वह रामबनम, वीरामे वागई सुदुम, खिलाड़ी, यूरेका, गड्डालकोंडा गणेश और देवी 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.