बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का तूफान, 22 दिनों में तोड़ा जवान का रिकॉर्ड, अब पठान और कल्कि पर नजर
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने 22 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अब पठान और कल्कि 2898 एडी जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बेहद करीब पहुंच गई है.
मुंबई: आदित्य धर की डायरेक्टेड फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफर तय कर रही है. रिलीज के 22वें दिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन कमाई अब भी रिकॉर्ड बनाने के लिए काफी मजबूत बनी हुई है. 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद धुरंधर अब शाहरुख खान की पठान और प्रभास की कल्कि 2898 एडी जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बेहद करीब पहुंच चुकी है.
फिल्म के मेकर्स जियो स्टूडियोज के मुताबिक धुरंधर ने गुरुवार को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं ट्रेड सूत्रों का कहना है कि यह आंकड़ा शुक्रवार को छुआ गया. हालांकि दिन को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उपलब्धि पर कोई शक नहीं है. धुरंधर अब नौवीं भारतीय फिल्म और चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने हजार करोड़ क्लब में एंट्री ली है. सबसे खास बात यह है कि यह इकलौती ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसमें कोई खान स्टार नहीं है और फिर भी उसने यह मुकाम हासिल किया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर ने रचा इतिहास
22वें दिन तक धुरंधर ने भारत में 648.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 778 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही फिल्म ने शाहरुख खान की जवान का 640 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब धुरंधर भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. यह उपलब्धि रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है और इसे हिंदी सिनेमा के लिए भी एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है.
विदेशी बाजार में भी मजबूत पकड़
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धुरंधर की कमाई ने पिछले दो हफ्तों में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. फिल्म ने 22 दिनों में विदेशी बाजारों से 25 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है. इसके साथ ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1003 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. मेकर्स का दावा है कि यह आंकड़ा 1020 करोड़ रुपये के करीब है. अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो आने वाले दिनों में फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती है.
पठान और कल्कि के बेहद करीब
रविवार तक धुरंधर के पास मौका है कि वह प्रभास की कल्कि 2898 एडी के 1042 करोड़ रुपये और शाहरुख खान की पठान के 1056 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दे. ऐसा होने पर धुरंधर अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी.
फिल्म का अगला लक्ष्य शाहरुख खान की जवान के 1160 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार करना है. हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि धुरंधर केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर को पीछे नहीं छोड़ पाएगी, क्योंकि इन दोनों फिल्मों ने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.