menu-icon
India Daily

'धुरंधर' से हटेगा खाड़ी देशों में लगा बैन? प्रोड्यूसर्स ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, बोले- 'इस मामले में दखल दें...'

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यूएई और कई अन्य मध्य पूर्वी देशों में हिंदी फिल्म धुरंधर पर लगे प्रतिबंध के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. प्रतिबंध के बावजूद फिल्म ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये की कमाई की है.

antima
Edited By: Antima Pal
'धुरंधर' से हटेगा खाड़ी देशों में लगा बैन? प्रोड्यूसर्स ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, बोले- 'इस मामले में दखल दें...'
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों सुर्खियों में है. रणवीर सिंह स्टारर ये स्पाई एक्शन फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दुनिया भर में इसने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. भारत में तो ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन खाड़ी देशों में इसे बैन कर दिया गया है. अब फिल्म प्रोड्यूसर्स की संस्था ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है. 

'धुरंधर' से हटेगा खाड़ी देशों में लगा बैन?

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपील की है कि यूएई, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब में 'धुरंधर' पर लगे बैन को हटाने में दखल दें. IMPPA का कहना है कि ये बैन एकतरफा और बिना वजह का है. फिल्म को भारत में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट मिल चुका है, फिर भी इन देशों ने इसे रिलीज नहीं होने दिया.

प्रोड्यूसर्स ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

पत्र में IMPPA ने लिखा है कि ये प्रतिबंध फिल्म निर्माता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन है. फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन चुकी है और दुनिया भर के दर्शक इसे देखना चाहते हैं. संस्था के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने कहा कि ये देश भारत के दोस्त हैं, इसलिए पीएम मोदी के हस्तक्षेप से बैन हट सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सकारात्मक जवाब मिलेगा और फिल्म वहां रिलीज हो सकेगी.

'धुरंधर' एक थ्रिलिंग स्पाई स्टोरी है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को मिक्स्ड से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है. गल्फ देशों में भारतीय फिल्मों का बड़ा मार्केट है, जहां लाखों भारतीय रहते हैं. ऐसे में बैन से प्रोड्यूसर्स को काफी नुकसान हो रहा है. बॉलीवुड में पहले भी कुछ फिल्में विदेशों में बैन हुई हैं, खासकर अगर कंटेंट संवेदनशील माना जाए. लेकिन 'धुरंधर' के मामले में प्रोड्यूसर्स ने सीधे सरकार से मदद मांगी है. 

फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये विवाद जल्द सुलझ जाए. अब देखना ये है कि पीएम मोदी का क्या जवाब आता है और 'धुरंधर' गल्फ देशों में कब रिलीज होती है. फिल्म की सफलता से बॉलीवुड काफी खुश है और ये साल की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हो चुकी है.