menu-icon
India Daily

भाई के आरोपों पर आमिर खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, इमोशनल होकर जानें क्या बोले?

आमिर खान ने अपने भाई फैसल खान के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने ही परिवार से नहीं लड़ेंगे. उन्होंने 'मेला' की असफलता पर भी अपनी राय व्यक्त की. फैसल के आरोपों के जवाब में परिवार ने एक बयान जारी कर उन्हें अपमानजनक और भ्रामक बताया और इस बात पर जोर दिया कि सभी फैसले सोच-समझकर लिए गए थे.

antima
Edited By: Antima Pal
भाई के आरोपों पर आमिर खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, इमोशनल होकर जानें क्या बोले?
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपने भाई फैसल खान के साथ पुराने विवाद की वजह से. हाल ही में फिल्म 'मेला' के 25 साल पूरे होने पर आमिर ने एक इंटरव्यू दिया और पहली बार भाई के गंभीर आरोपों पर खुलकर बात की. आमिर की ये बातें सुनकर फैंस काफी भावुक हो गए.

भाई के आरोपों पर आमिर खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

आमिर और फैसल खान भाई हैं. साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मेला' में दोनों भाइयों ने साथ काम किया था. इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना भी लीड रोल में थीं. आमिर ने खुद बताया कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ अपने भाई फैसल को लॉन्च करने के लिए की थी. लेकिन अफसोस, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. 

इमोशनल होकर जानें क्या बोले?

फैसल खान ने पहले कई इंटरव्यू में आमिर और परिवार पर बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि परिवार ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, घर में कैद रखा और उनके करियर को नुकसान पहुंचाया. फैसल ने दावा किया कि उन्हें गलत तरीके से पागल घोषित कर दवाइयां दी गईं. ये विवाद काफी पुराना है और समय-समय पर सुर्खियां बनता रहा है.

'अपने परिवार से कैसे लड़ें?'

अब 'मेला' के 25 साल पूरे होने पर एक इंटरव्यू में आमिर ने इन आरोपों पर जवाब दिया. आमिर काफी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा- 'क्या करें? ये मेरी तकदीर है. आप दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने परिवार से कैसे लड़ें?' आमिर की ये बातें सुनकर साफ पता चलता है कि वे इस विवाद से कितने दुखी हैं. वे परिवार के साथ लड़ना नहीं चाहते और इसे अपनी किस्मत मान रहे हैं. आमिर खान हमेशा से परिवारवादी इंसान रहे हैं. वे अपनी फिल्मों में भी परिवार की अहमियत दिखाते हैं. लेकिन असल जिंदगी में भाई के साथ ये दूरियां उन्हें बहुत तकलीफ दे रही हैं.

'परिवार के खिलाफ जाना आसान नहीं होता'

फैसल से रिश्ते खराब होने की बात पर आमिर ने कहा कि वे मजबूर हैं, क्योंकि परिवार के खिलाफ जाना आसान नहीं होता. इस इंटरव्यू में आमिर ने 'मेला' की नाकामी पर भी अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि हर फिल्म उनके लिए खास होती है और वो पूरी मेहनत करते हैं. भाई को आगे बढ़ाने की कोशिश थी, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. बॉलीवुड में परिवारों के झगड़े आम बात नहीं हैं, लेकिन आमिर जैसे स्टार का ये व्यक्तिगत दर्द फैंस को छू गया. सोशल मीडिया पर लोग आमिर का सपोर्ट कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि दोनों भाई जल्द ही सुलह कर लें.