Dhurandhar Collection Day: बॉर्डर 2 के आगे फीकी पड़ी रणवीर सिंह की धुरंधर, करोड़ों कमाने वाली फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी
रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर 51वें दिन सिर्फ 75 लाख रुपये की कमाई की है. अनुराग सिंह की बॉर्डर 2 की रिलीज के बाद फिल्म की रोजाना कमाई में तेज गिरावट देखने को मिल रही है.
मुंबई: आदित्य धर की डायरेक्टेड में बनी पीरियड स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद अब धीमी रफ्तार पकड़ ली है. रिलीज के 51वें दिन फिल्म की कमाई में बड़ा झटका देखने को मिला है. शनिवार को धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया. यह गिरावट उस वक्त आई है जब सिनेमाघरों में अनुराग सिंह की पीरियड वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 ने एंट्री ली है.
जैसा कि ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया था बॉर्डर 2 की रिलीज का सीधा असर धुरंधर की कमाई पर पड़ा है. सनी देओल वरुण धवन अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर इस फिल्म ने मास सर्किट और सिंगल स्क्रीन पर दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. नतीजतन धुरंधर की स्क्रीन काउंट और शो दोनों में कटौती हुई है.
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 51
शनिवार यानी फिल्म के 51वें दिन धुरंधर ने 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया. यह शुक्रवार के 55 लाख रुपये के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है लेकिन कुल मिलाकर यह फिल्म के 50 दिन के रन का सबसे कमजोर दिन रहा. यह पहली बार है जब फिल्म 1 करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे आ गई है.
इससे पहले धुरंधर ने लगातार 50 दिनों तक हर दिन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर एक दुर्लभ रिकॉर्ड बनाया था. गुरुवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ बुधवार को 1.15 करोड़ मंगलवार को 1.65 करोड़ और सोमवार को 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इन दिनों जियो स्टूडियोज द्वारा दी गई सस्ती टिकट स्कीम से भी फिल्म को कुछ फायदा मिला था.
बॉर्डर 2 के आगे फिकी पड़ी धुरंधर
धुरंधर अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने आठवें हफ्ते में पहुंच चुकी है. सातवें हफ्ते में फिल्म ने 13.90 करोड़ छठे हफ्ते में 26.35 करोड़ पांचवें हफ्ते में 51.25 करोड़ और चौथे हफ्ते में 106.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 253.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर अपने ओपनिंग हफ्ते के 207.25 करोड़ से भी ज्यादा कमाया था.
धुरंधर पहले ही भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 886.20 करोड़ रुपये हो चुका है. इसने बहुत पहले पुष्पा 2 द रूल को पीछे छोड़ दिया था. हालांकि अब 900 करोड़ क्लब में शामिल होने से फिल्म सिर्फ 14 करोड़ दूर है लेकिन मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह लक्ष्य मुश्किल नजर आ रहा है.
और पढ़ें
- कौन हैं शेफाली बग्गा? 'बिग बॉस 13' की इस हसीना को डेट कर रहे युजवेंद्र चहल! जानें यहां सबकुछ
- शादी टूटने के दो महीने बाद पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना की तस्वीरें कीं डिलीट, हाल में दोस्त ने किया था बड़ा वादा
- 'जिंदगी ठीक कर रही हूं...', चहल को अनफॉलो करने के बाद किसकी तरफ इशारा कर रही हैं RJ महवश, पोस्ट ने मचाई हलचल