Year Ender 2025

नहीं थम रहा धुरंधर का तूफान, रणवीर सिंह ने बदल दी बॉक्स ऑफिस की तस्वीर, इन हिट फिल्मों को चटा दी धूल

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई जारी रखते हुए कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बीस दिनों में 607 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. फिल्म को रिलीज हुए बीस दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन दर्शकों की भीड़ अब भी सिनेमाघरों में बनी हुई है. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार में कोई कमी नहीं दिखी है और यही वजह है कि धुरंधर अब साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने अपने तीसरे बुधवार को करीब 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसके साथ ही 20 दिनों का कुल कलेक्शन 607 करोड़ के पार पहुंच गया. आमतौर पर तीसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई धीमी हो जाती है लेकिन धुरंधर ने इस धारणा को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह लगातार बना हुआ है.

स्त्री दो और छावा को छोड़ा पीछे

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री दो ने अपने पूरे रन में करीब पांच सौ सत्तानवे करोड़ की कमाई की थी. वहीं विक्की कौशल की छावा का लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 601 करोड़ तक पहुंचा था. धुरंधर ने इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

607 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ धुरंधर अब 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. यही नहीं यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म भी मानी जा रही है. इस उपलब्धि ने रणवीर सिंह को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का सबसे भरोसेमंद सितारा साबित कर दिया है.

क्या जवान का रिकॉर्ड टूटेगा

अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या धुरंधर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ पाएगी. यह रिकॉर्ड फिलहाल शाहरुख खान की जवान के नाम है जिसने करीब 640 करोड़ की कमाई की थी. मौजूदा ट्रेंड और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए माना जा रहा है कि धुरंधर आने वाले दिनों में यह आंकड़ा भी पार कर सकती है.

अगर धुरंधर जवान का रिकॉर्ड पार कर लेती है तो इसके बाद उसका सामना देश की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्मों से होगा. इनमें कल्कि 2898 ए डी आर आर आर के जी एफ चैप्टर दो बाहुबली दो और पुष्पा दो जैसी फिल्में शामिल हैं. यह राह आसान नहीं होगी लेकिन मौजूदा रफ्तार उम्मीद जरूर जगाती है.