menu-icon
India Daily

'द लायन किंग' एक्ट्रेस का 25 साल की उम्र में हुआ मर्डर, बॉयफ्रेंड पर लगा हत्या का आरोप

द लायन किंग में यंग नाला का किरदार निभाने वाली ब्रॉडवे चाइल्ड एक्ट्रेस इमानी डिया स्मिथ की 25 साल की उम्र में दर्दनाक हत्या कर दी गई. पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड को फर्स्ट डिग्री मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
'द लायन किंग' एक्ट्रेस का 25 साल की उम्र में हुआ मर्डर, बॉयफ्रेंड पर लगा हत्या का आरोप
Courtesy: Social Media

मुंबई: दुनिया भर में मशहूर म्यूजिकल द लायन किंग के ब्रॉडवे वर्जन में यंग नाला का रोल निभा चुकी चाइल्ड एक्ट्रेस इमानी डिया स्मिथ की 25 साल की उम्र में दर्दनाक मौत हो गई. यह खबर न सिर्फ उनके परिवार बल्कि थिएटर और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भी गहरा सदमा बनकर आई है. इमानी का करियर भले ही बचपन में शुरू हुआ हो लेकिन उनके सामने अभी पूरी जिंदगी और ढेरों संभावनाएं थीं.

पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर को इमानी डिया स्मिथ न्यू जर्सी के एडिसन में अपने घर में चाकू के गंभीर घावों के साथ मिली थीं. पड़ोसियों या परिचितों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना क्रिसमस से ठीक पहले सामने आई जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया.

बॉयफ्रेंड पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप

जांच के दौरान पुलिस ने इमानी के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल को गिरफ्तार किया. उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती सबूत और परिस्थितियां उसी की ओर इशारा करती हैं. मामले की जांच अभी जारी है और अधिकारी हर पहलू से घटना को खंगाल रहे हैं.

इमानी अपने पीछे तीन साल का एक बेटा छोड़ गई हैं. इसके अलावा उनके माता पिता भाई बहन और एक बड़ा परिवार है जो इस हादसे से पूरी तरह टूट चुका है. परिवार की ओर से अंतिम संस्कार के खर्च और बच्चे की देखभाल के लिए मदद जुटाने की कोशिश की जा रही है. इस दर्दनाक घटना ने घरेलू हिंसा और रिश्तों में बढ़ती असुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बचपन में ही बनी थीं ब्रॉडवे स्टार

इमानी डिया स्मिथ ने बहुत कम उम्र में ब्रॉडवे पर कदम रखा था. द लायन किंग के ब्रॉडवे शो में यंग नाला का रोल निभाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उनकी आवाज अभिनय और स्टेज प्रेजेंस ने उन्हें एक सच्ची ट्रिपल थ्रेट परफॉर्मर के रूप में पहचान दिलाई. यह भूमिका सिर्फ एक किरदार नहीं थी बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की झलक थी.