मुंबई: बॉलीवुड के एनर्जेटिक सुपरस्टार रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म धुरंधर थिएटर्स में तहलका मचा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने में कामयाब हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार हैं, जिनकी परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है.
रिलीज के बाद से ही धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 19वें दिन मंगलवार को फिल्म ने भारत में करीब 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे भारत में कुल नेट कलेक्शन 589.50 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 707 करोड़ के पार पहुंच चुका है. दुनिया भर में फिल्म का कुल कलेक्शन 905 करोड़ रुपये को छू चुका है. यह 2025 की पहली भारतीय फिल्म है जो 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
फिल्म का तीसरा हफ्ता अब तक का सबसे शानदार रहा है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी फिल्म ने तीसरे सप्ताह में इतनी मजबूत कमाई नहीं की थी. दर्शकों का क्रेज ऐसा है कि वीकडेज पर भी थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं. विदेशों में भी फिल्म ने कमाल किया है, जहां यह साल की सबसे बड़ी भारतीय हिट बन गई है.
धुरंधर की कहानी एक भारतीय जासूस की है, जो दुश्मन देश में घुसपैठ करके बड़े मिशन को अंजाम देता है. फिल्म की एक्शन सीक्वेंस, बैकग्राउंड म्यूजिक और कलाकारों की दमदार एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. रणवीर सिंह का यह किरदार उनके करियर का सबसे पावरफुल रोल माना जा रहा है, जबकि अक्षय खन्ना ने अपनी भूमिका से सबका दिल जीत लिया है. अब सभी की नजरें इस पर हैं कि फिल्म कब 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रिसमस और न्यू ईयर के आसपास फिल्म और बड़ा धमाका कर सकती है. धुरंधर न सिर्फ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, बल्कि यह रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी हिट भी है. फिल्म की सफलता से मेकर्स भी खुश हैं. सीक्वल धुरंधर पार्ट 2 का ऐलान हो चुका है, जो अगले साल रिलीज होगी.