menu-icon
India Daily

फिर बिगड़ी धर्मेंद्र की तबीयत, एक्टर के घर पहुंची एंबुलेंस; मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर चिंता फिर बढ़ गई है. आज दोपहर उनके जुहू स्थित ‘सनी विला’ में अचानक एम्बुलेंस पहुंचने से माहौल तनावपूर्ण हो गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dharmendra Health
Courtesy: Pinterest

मुंबई:  बॉलीवुड के सदाबहार सुपरस्टार धर्मेंद्र एक बार फिर चिंता का विषय बन गए हैं क्योंकि आज दोपहर उनके जुहू वाले घर के बाहर अचानक तनाव बढ़ गया. पिछले कुछ दिनों से, दिग्गज एक्टर घर पर ही मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे थे, लेकिन आज स्थिति ने एक बड़ा मोड़ ले लिया. दोपहर के आसपास, एक एम्बुलेंस उनके बंगले ‘सनी विला’ में घुसती देखी गई, जिससे तुरंत आस-पड़ोस में दहशत फैल गई. 

कुछ ही मिनटों में, मुंबई पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने और सिक्योरिटी बनाए रखने के लिए घर के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र के घर पर सिक्योरिटी लेवल काफी बढ़ा दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के साथ, बंगले के बाहर लगभग 50 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं. इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और बिना इजाजत के किसी भी विजिटर को अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नहीं है. 

ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया सामने

परिवार के कई करीबी सदस्य घर पर दिखे, जिससे एक्टर की हेल्थ कंडीशन को लेकर और सवाल उठने लगे. हालांकि, परिवार और मेडिकल टीम ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, जिससे फैंस बहुत परेशान हैं. इससे पहले, धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. खबर है कि उन्होंने कई दिन ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर कड़ी मेडिकल निगरानी में बिताए. 

घर के बाहर कड़ी सिक्योरिटी

जब ​​डॉक्टरों ने सुधार देखा, तो परिवार ने उन्हें आगे के इलाज और बेहतर आराम के लिए घर वापस ले जाने का फैसला किया. आज अचानक एम्बुलेंस की आवाजाही, पुलिस की बढ़ी हुई मौजूदगी और कड़ी सिक्योरिटी ने देश भर के फैंस के बीच नई चिंता पैदा कर दी है. जहां हर कोई साफ अपडेट का इंतजार कर रहा है, वहीं एक्टर के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.