menu-icon
India Daily

Idli Kadai trailer: धनुष की 'इडली कड़ाई' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, पिता की दुकान से शुरू होकर बड़े संघर्ष की कहानी

तमिल सुपरस्टार धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म इडली कडई का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म एक साधारण इडली बेचने वाले परिवार की कहानी है, जिसमें परंपरा, संघर्ष और आत्मसम्मान की जद्दोजहद को दिखाया गया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
dhanush
Courtesy: social media

Idli Kadai trailer: कोयंबटूर में शनिवार शाम जब धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई का ट्रेलर लॉन्च हुआ, तो दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. फिल्म एक छोटे से इडली शैक और उसके मालिक के बेटे की कहानी कहती है, जो आधुनिकता और परंपरा के बीच संघर्ष करता है. करीब दो मिनट के इस ट्रेलर ने दर्शकों को भावनाओं, रिश्तों और संघर्षों से भरी कहानी की झलक दिखाई है.

फिल्म की कहानी का केंद्र है मुरुगन (धनुष), जो अपने पिता के साथ इडली का कारोबार चलाता है. ट्रेलर की शुरुआत में मुरुगन अपने पिता से कहता है कि उन्हें एक इडली ग्राइंडर खरीदना चाहिए ताकि घंटों हाथ से बैटर पीसने की मेहनत से बचा जा सके. लेकिन पिता का मानना है कि मशीन से बनी इडली का स्वाद हाथों से बनी इडली जैसा नहीं होगा. यही द्वंद फिल्म की नींव रखता है, जहां परंपरा और आधुनिकता आमने-सामने खड़ी हैं.

होटल मैनेजमेंट से लेकर संघर्ष तक

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मुरुगन पारिवारिक धंधे को छोड़कर होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने निकलता है. यहां उसकी मुलाकात अश्विन (अरुण विजय) से होती है, जिसके साथ काम करने से मुनाफा तो बढ़ता है, लेकिन पारिवारिक रिश्तों में दरार गहराने लगती है. मुरुगन का पिता अपने बेटे के पारंपरिक कारोबार से दूर जाने पर अफसोस जताता है. हालात तब बिगड़ते हैं जब अश्विन उसे धोखा देता है और सिर्फ इडली शैक ही नहीं, बल्कि परिवार की गरिमा भी खतरे में पड़ जाती है.

मजबूत स्टारकास्ट और निर्देशन

फिल्म में धनुष के साथ नित्या मेनन, अरुण विजय और शालिनी पांडे अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा दिग्गज कलाकार सत्यराज, आर पार्थिबन, समुथिरकानी और राजकिरण भी कहानी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. फिल्म को वंडरबार फिल्म्स और डॉन पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. संगीत का जिम्मा जीवी प्रकाश ने संभाला है. फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और तेलुगु में इसका नाम इडली कोट्टू रखा गया है.

बचपन की यादों से जुड़ा शीर्षक

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर धनुष ने फिल्म के टाइटल के पीछे की दिलचस्प कहानी भी साझा की. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें रोज़ इडली खाने की इच्छा होती थी, लेकिन परिवार की हालत ऐसी थी कि वे खरीद नहीं पाते थे. ऐसे में वे और उनके भाई-बहन सुबह 4 बजे उठकर फूल तोड़ते और उन्हें बेचकर करीब 2 रुपये कमाते. उसी पैसे से इडली खरीदी जाती. धनुष ने कहा कि बचपन की वह संतुष्टि आज भी उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म का नाम इडली कडई रखा.