धनुष और मृणाल ठाकुर ने चोरी छिपे कर ली शादी? सोशल मीडिया पर रजनीकांत के 'एक्स दामाद' का वीडियो वायरल
धनुष और मृणाल ठाकुर के रिलेशन की खबरों पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. इस बीत सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है.
मुंबई: पिछले कुछ समय से धनुष और मृणाल ठाकुर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं चल रही थीं. पहले दोनों के डेटिंग की अफवाहें सामने आईं और फिर यह दावा किया जाने लगा कि यह जोड़ी 14 फरवरी 2026 को शादी करने वाली है. हालांकि मृणाल के करीबी सूत्रों ने इन खबरों को पहले ही गलत बताया था. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा जिसमें धनुष और मृणाल को साउथ इंडियन शादी के रीति रिवाजों के साथ विवाह करते हुए दिखाया गया. वीडियो इतना असली लग रहा था कि बड़ी संख्या में लोग इसे सच मान बैठे.
वायरल वीडियो में दावा किया गया कि इस शादी में कई बड़े साउथ इंडियन सितारे शामिल हुए हैं. वीडियो में थलपति विजय, तृषा कृष्णन, दुलकर सलमान, अजित कुमार, श्रुति हासन और अनिरुद्ध रविचंदर जैसे सितारों की मौजूदगी दिखाई गई.
धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी का वीडियो
हालांकि जांच के बाद साफ हो गया कि यह वीडियो पूरी तरह AI तकनीक से बनाया गया है. न तो धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी हुई है और न ही यह कोई असली समारोह था. वीडियो में दिखाए गए चेहरों और भावों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठाए. एक यूजर ने कमेंट किया कि वीडियो में दिख रहे अजित कुमार उस तारीख पर दुबई में थे. इससे साफ हो गया कि वीडियो वास्तविक नहीं हो सकता.
नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन
वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई मजेदार और हैरान करने वाले कमेंट्स भी सामने आए. एक यूजर ने लिखा कि AI का काम शानदार है लेकिन धनुष खुद सदमे में नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि शादी ठीक है लेकिन विजय और अजित पीछे खड़े हुए अजीब लग रहे हैं. इन प्रतिक्रियाओं से यह साफ है कि लोग अब धीरे धीरे इस वीडियो को मजाक और तकनीकी प्रयोग के तौर पर देखने लगे हैं.
इससे पहले मृणाल ठाकुर के एक करीबी सूत्र ने साफ कहा था कि अभिनेत्री फरवरी में शादी नहीं कर रही हैं. सूत्र के मुताबिक मृणाल की लगातार फिल्में रिलीज होने वाली हैं और वह अपने करियर के इस अहम दौर में शादी जैसा फैसला नहीं ले रही हैं. सूत्र ने यह भी कहा था कि फरवरी में उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है और मार्च में तेलुगु फिल्म आ रही है, ऐसे में शादी की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं.