'तेरे इश्क में' के बाद खतरनाक लुक में नजर आए धनुष, रिलीज हुआ 'कारा' का पहला पोस्टर
पोंगल के मौके पर धनुष ने अपनी 54वीं फिल्म का आधिकारिक टाइटल कारा घोषित कर दिया है. विग्नेश राजा की डायरेक्टेड इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
मुंबई: पोंगल के शुभ अवसर पर साउथ सुपरस्टार धनुष ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उनकी 54वीं फिल्म, जिसे अब तक D54 के नाम से जाना जा रहा था, उसका आधिकारिक टाइटल सामने आ गया है. फिल्म का नाम कारा रखा गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. कारा के फर्स्ट लुक पोस्टर में धनुष बेहद गंभीर और आक्रामक अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में वह जले हुए खेत के बीच अकेले खड़े दिखाई देते हैं. उनके हाथ में एक विस्फोटक ट्रिगर जैसा डिवाइस है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि आग कोई हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर लगाई गई है.
धनुष की आंखों में गुस्सा और जिद साफ झलक रही है. पोस्टर का पूरा माहौल हिंसा और सर्वाइवल की कहानी की ओर इशारा करता है. यह साफ हो गया है कि फिल्म में उनका किरदार हल्का नहीं बल्कि बेहद गहरा और गंभीर होने वाला है.
पोस्टर की लाइन ने बढ़ाई सस्पेंस
फर्स्ट लुक पोस्टर पर लिखी लाइन ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. इस लाइन से यह साफ संकेत मिलता है कि कहानी एक ऐसे इंसान के इर्द गिर्द घूमेगी जिसे हालात के चलते खतरनाक बनना पड़ता है. यह फिल्म एक हिंसक सर्वाइवल ड्रामा होने के पूरे संकेत दे रही है.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
धनुष द्वारा पोस्टर शेयर किए जाने के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने लगे. कई लोगों ने इसे मास्टरपीस बताया. कुछ फैंस ने लिखा कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने वाली है. वहीं कई लोगों ने इसे इस पोंगल का सबसे बेहतरीन सरप्राइज कहा.
धनुष और विग्नेश राजा की जोड़ी को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह था, और अब फर्स्ट लुक ने उस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
और पढ़ें
- The Raja Saab Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'द राजा साब', छठे दिन नहीं निकाल पाई बजट
- Dhurandhar Collection Day 41: प्रभास के आगे भी नहीं थमी धुरंधर की रफ्तार, 41 दिन की कमाई ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
- चेहरे पर जख्म, खून-खराबा और हाई एक्शन सीक्वेंस, नहीं देखा होगा पहले कभी प्रियंका चोपड़ा का ऐसा अवतार; Trailer