नई दिल्ली: भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में है. सिंगर अपने बेहतरीन गानों और एक्टिंग के लिए जाने जाते है. हालांकि, अब अभिनेता के ऊपर एक मुसीबत आ गई है. दरअसल, सिंगर को गाना गाने से रोक दिया गया है ऐसा क्यों? दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव को 30 सितंबर, 2025 तक अपने किसी भी नए गाने के मुद्रीकरण करने के लिए ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड को छोड़कर किसी भी कंपनी से जुड़ने से रोक दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों तो चलिए जानते हैं पूरा मामला-
Delhi High Court rules Bhojpuri singer Khesari Lal Yadav can only sell songs to Global Music Junction till September 30 2025
— Bar & Bench (@barandbench) September 6, 2023
report by @prashantjha996 https://t.co/xHT3YAbTWE
खेसारी लाल यादव के गानों पर लगी रोक
दरअसल, खेसारी लाल यादव को अब गाना गाने के लिए रोक दिया गया हैं ऐसा इसलिए क्योकिं उस वक्त खेसारी ने ग्लोबल म्यूजिक जक्शन पर केस किया था तब तक सिंगर को इस बात की मोहलत दी गई थी कि जब तक केस के बारे में फैसला नहीं आता है तब तक यादव गाना गा सकते हैं लेकिन अब खेसारी केस हार चुके है. भोजपुरी फिल्म उद्योग के साथ-साथ राष्ट्रीय टीवी चैनलों, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और मंचों पर अभिनय, गायन और नृत्य करना जारी रख सकते हैं.
ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के अलावा किसी को नहीं बेच सकते अपना गाना
हालाँकि, सिंगर अपने नए गाने ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के अलावा वितरकों, संगीत कंपनियों, निर्माताओं आदि को नहीं बेच सकते है, जब तक कि कोर्ट के 5 सितंबर के फैसले के अनुसार, संगीत उत्पादन कंपनी नए गानों की डिलीवरी स्वीकार करने से इनकार नहीं कर देती.