इन फिल्मों में काम कर आज तक पछता रही हैं ये एक्ट्रेस, बोलीं-'बॉलीवुड इमेज को नुकसान हुआ...'
Deepshikha Nagpal: दीपशिखा नागपाल, जिन्हें ‘कोयला’, ‘बादशाह’, ‘दिल्लगी’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में देखा गया, ने हाल ही में अपने करियर की चुनौतियों पर खुलकर बात की है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि गलत फिल्मों के चयन ने उनकी बॉलीवुड छवि को नुकसान पहुंचाया है.

Deepshikha Nagpal: एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल, जिन्हें ‘कोयला’, ‘बादशाह’, ‘दिल्लगी’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में देखा गया, ने हाल ही में अपने करियर की चुनौतियों पर खुलकर बात की है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि गलत फिल्मों के चयन ने उनकी बॉलीवुड छवि को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया.
दीपशिखा ने बताया कि 90 के दशक में बॉलीवुड में फिल्मों का चयन आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा, 'उस समय यशराज और सुभाष घई की फिल्में ए-लिस्ट मानी जाती थीं, बाकी को बी-ग्रेड कहा जाता था. मेरे पास कोई गॉडफादर नहीं था, जो मुझे सही रास्ता दिखाए,'. उनके दादाजी का कहना था कि कोई काम छोटा-बड़ा नहीं होता. इस सलाह को उन्होंने गंभीरता से लिया और जो भी रोल मिला, उसे स्वीकार किया. लेकिन कई बी-ग्रेड फिल्में करने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. 'मैंने कई बेवकूफी भरी फिल्में कीं, जो कभी रिलीज ही नहीं हुईं. कुछ रिलीज हुईं, लेकिन उनके पोस्टर ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया,' उन्होंने खुलासा किया.
दीपशिखा नागपाल का खुलासा
दीपशिखा ने बताया कि बी-ग्रेड फिल्मों के पोस्टर में उनकी मौजूदगी ने फिल्म मेकर को उनके बारे में गलत धारणा बनाने पर मजबूर किया है. 'ट्रेड गाइड में मेरे पोस्टर देखकर लोग मुझे बी-ग्रेड एक्ट्रेस मानने लगे. मैंने कई बड़ी फिल्में साइन की थीं, लेकिन निर्माताओं ने मुझे कास्ट करने से मना कर दिया. वे कहते थे कि मेरी छवि उनकी फिल्म पर असर डालेगी,' उन्होंने कहा. इस निराशा ने उन्हें बॉलीवुड से दूर कर दिया.
टेलीविजन में नई शुरुआत
बॉलीवुड में असफलता के बाद दीपशिखा ने टेलीविजन को चुना. उस समय दूरदर्शन और ज़ी टीवी जैसे चैनल उभर रहे थे. 'मैं उन शुरुआती अभिनेताओं में थी, जिन्होंने फिल्मों के बाद टीवी को चुना. इससे मुझे फिर से खुद को स्थापित करने का मौका मिला,' उन्होंने बताया. ‘सोन परी’, ‘रामायण’, ‘करिश्मा- द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी’, ‘बालवीर’, ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’, और ‘संतोषी मां’ जैसे शो में उनकी नकारात्मक भूमिकाओं ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. ‘बिग बॉस 8’ और ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शो में भी उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा.
Also Read
- Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: सगाई की पहली तस्वीर सामने आई, प्रिया सरोज का हाथ थामे दिखे रिंकू सिंह
- Jharkhand Weather: जून में इस तारीख को दस्तक देगा मानसून सीजन, IMD ने जारी किया अलर्ट
- मणिपुर में लगा कर्फ्यू! नेता की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारी बोले- 'अगर नहीं छोड़ा नेता, तो खुद को जला देंगे'