Bihar Assembly Elections 2025

'लो कर लो ट्रोल', मजाक उड़ने पर हेटर्स को IPS संध्या ने दिया मुंह तोड़ जवाब!

Deepika Singh: दीपिका सिंह अपने सीरियल के साथ साथ सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती है. हालांकि यही वजह है जिससे एक्ट्रेस अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं, जो लगातार उनके डांस वीडियो पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस रुकी नहीं, उन्होंने अब एक और नया वीडियो शेयर करते हुए सभी ट्रोलर्स पर निशाना साधा है.

Imran Khan claims
Instagram

Deepika Singh: दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह सोशल मीडिया ट्रेंड्स को सबसे पहले फॉलो करने के लिए जानी जाती हैं खासकर जब वे डांस से जुड़े होते हैं. हर दूसरे वीडियो पर एक्ट्रेस के डांय वीडियो वायरल होते रहते हैं. हालांकि, यही वजह है जिससे वह ऑनलाइन ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं, जो लगातार उनके मूव्स को ट्रोल करते रहते हैं. खैर, दीपिका ने आखिरकार इंस्टाग्राम डांस रील में ट्रोल्स को जवाब दिया है.

दीपिका सिंह समय के साथ अपने वायरल डांस रील्स के लिए उतनी ही मशहूर हो गई हैं, जितनी कि अपने टीवी शो के लिए थी. जहां कई लोग एक्ट्रेस के आत्मविश्वास की तारीफ करते नहीं थकते, वहीं कुछ ऑनलाइन ट्रोल्स उनके डांय मूव्स का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

ट्रोलर्स को दीपिका का करारा जवाब

खैर, दीपिका ने आखिरकार अब चुप न रहने का फैसला किया है. हाल ही में उन्होंने एक नया इंस्टाग्राम डांस रील पोस्ट किया जिसमें वह फाल्गुनी पाठक के गाने अइयो रामा पर थिरक रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने सीधे अपने ऑनलाइन ट्रोल्स को जवाब दिया है. अपने कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'नफरत करने वाले नफरत करेंगे, लेकिन मैं ट्रोल करने जा रही हूं. और मैं आपको यह बिना पॉलिश वाला, अभ्यास न किया हुआ, बिना तैयारी वाला, गंदा डांसिंग वीडियो पोस्ट करके मुझे नीचा दिखाने का मौका दे रही हूं.'

अभ्यास और समय पर दीपिका

दीपिका ने आगे अपने ऑनलाइन ट्रोल्स की एक आम शिकायत कि की उनके पास साफ-सुथरे मूव्स की कमी है. उन्होंने स्वीकार किया कि वह बेहतर कर सकती हैं, लेकिन कहा कि उनके पास अभ्यास करने के लिए समय नहीं है. अपने कैप्शन को आगे बढ़ाते हुए दीपिका ने लिखा, 'नहीं, मुझे ट्रोलर्स नहीं चाहिए, लेकिन मैं अपने व्यस्त शेड्यूल के साथ ग्राम पर एक्टिव रहना चाहती हूं, हां, मैं बेहतर कर सकती हूं, लेकिन बेहतर करने के लिए हमें अभ्यास की ज़रूरत होती है, अभ्यास के लिए हमें समय की जरूरत होती है और मुझे बस इतना ही समय मिला है. अब आगे बढ़ो और कहो कि मैं यह जानबूझकर करती हूँ, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

फैंस ने कमेंट सेक्शन में लुटाया प्यार 

रील पोस्ट होने के बाद से, इसे एक मिलियन से ज्यादा व्यूज और 36k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, बल्कि सैकड़ों फैन्स ने दीपिका की रील के कमेंट सेक्शन में उनका समर्थन और प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा कि वह अपने स्टेज की स्टार हैं, जबकि दूसरे ने कमेंट किया, 'हा हा मस्त कैप्शन बिल्कुल आपकी तरह.'

India Daily