नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी सुर्खियों में है. एक्ट्रेस अपने बोल्ड मूव्स से लोगों के दिलों पर राज करती है. दीपिका अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैंस को चौंका देती है. अदाकारा की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते है. अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक फोटो शेयर की है जो कि इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर फैंस के साथ दीपिका के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. तो चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने दीपिका की इस तस्वीर पर क्या कहा-
दीपिका पादुकोण ने फोटो की शेयर
दरअसल, पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बवाल मचा दिया है. एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में तस्वीरें साझा की है जो कि जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा- एक बार की बात है..ज्यादा समय नहीं हुआ है. अब इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह तस्वीर पुरानी है. कुछ लोग इस फोटो को पठान के समय की बता रहे हैं. दीपिका की इस बेहतरीन फोटो पर कमेंट की बौछार हो गई है.
पति रणवीर ने दिया ऐसा रिएक्शन
दीपिका की इस तस्वीर पर पति रणवीर सिंह ने भी दिल खोलकर प्यार बरसाया है. अभिनेता ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'ये अच्छी चेतावनी है.' वहीं मनीष मल्होत्रा ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए हार्ट वाली इमोजी बनाई है. बॉलीवुड की अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं दीपिका की इस तस्वीर पर फैंस ने भी कमेंट की लाइन लगा दी है.
आपको बता दें अभी हाल ही में दीपिका रणवीर सिंह की फिल्म झुमका में नाचती दिखीं थी. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. इस वीडियो में दीपिका झुमका पर नाचती दिखती हैं.