बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. अभिनेत्री को 7 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था और 8 सितंबर को दीपिका ने बेटी को जन्म दिया. अब 9 दिन बाद रणवीर सिंह अपनी बेटी और पत्नी दीपिका को अपने घर ले गए हैं. अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की गाड़ी को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया जहां दीपिका की उनकी बेटी के साथ झलक दिखाई दी.
दीपिका और उनकी नन्ही परी को लेने के लिए सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं बल्कि उनके मम्मी-पापा भी अस्पताल पहुंचे थे. दीपिका ने इस दौरान अपनी बेटी को गोद में ले रखा है और वहीं रणवीर सिंह अपनी लाडली और दीपिका को प्यार भरी निगाहों से निहारते दिखें. मां बनने के बाद दीपिका की सामने आई तस्वीर में वह पीकू के दौरान का चश्मा भी लगाए हुए हैं.
दीपिका पादुकोण जब से मां बनी हैं. तब से फैंस उनकी एक झलक पाने को इंतजार कर रहे थे. अब ऐसे में दीपिका और उनकी लाडली की एक झलक फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों अपनी बेटी के लिए अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट की तरह 'नो फोटो पॉलिसी' रखेंगे. हालांकि, आलिया ने तो राहा का चेहरा मीडिया के सामने दिखा दिया था लेकिन अनुष्का ने अब तक वामिका और अकाय की फोटो नहीं दिखाई है. अब ऐसे में दीपिका क्या रूल रखती है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पहले दीपिका पादुकोण ने अपना इंस्टाग्राम बायो अपडेट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- 'फीड, बर्प, स्लीप, रिपीट' लिखा है. इसका मतलब है 'खिलाओ, डकार लो, सो जाओ, दोहराओ'. दीपिका की इस नई इंस्टा बायो से साफ है कि बच्ची के जन्म के बाद उनका जीवन अब इसी रूटीन के इर्द-गिर्द घूम रहा है.