menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण का नाम 'कल्कि 2898 AD' क्रेडिट्स से हटाया? फैंस भड़के, मेकर्स पर लगे आरोप; जानिए पूरा सच

ऐसा लगता है कि कल्कि 2898 AD के सीक्वल से दीपिका पादुकोण के बाहर होने को लेकर चल रहा ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार सुबह प्रशंसकों ने देखा कि स्ट्रीमिंग पर फिल्म के आखिर क्रेडिट में अभिनेत्री का नाम नहीं दिखाई दे रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kalki 2898 AD
Courtesy: imdb

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन फिल्मी रोल की वजह से नहीं. साइंस-फिक्शन ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल से बाहर होने के बाद अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. फैंस का दावा है कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के दौरान फिल्म के अंतिम क्रेडिट्स में दीपिका का नाम गायब है. सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं.

'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. दीपिका ने SUM-80 नाम की गर्भवती महिला का किरदार निभाया, जिसे प्रभास का किरदार शिकार करता है और अमिताभ बचाते हैं. फिल्म ने महाभारत को फ्यूचर साइंस-फिक्शन के साथ जोड़ा और 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए. फिल्म का अंत 'कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स जारी रहेगा' संदेश के साथ हुआ.

पिछले महीने मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि दीपिका सीक्वल में नहीं होंगी. वजह स्पष्ट नहीं बताई गई, लेकिन अफवाहें उड़ीं कि शेड्यूल क्लैश या क्रिएटिव डिफरेंस हो सकता है. बुधवार सुबह फैंस ने नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखते हुए नोटिस किया कि अंतिम क्रेडिट्स में दीपिका का नाम नहीं है. आमतौर पर लीड एक्टर्स के नाम बड़े-बड़े अक्षरों में आते हैं. 

Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD x

अमिताभ बच्चन के नाम के नीचे दीपिका का नाम होना चाहिए था, लेकिन वहां खाली जगह दिखी. फैंस ने तुरंत स्क्रीनशॉट्स शेयर किए. एक फैन ने लिखा- 'दीपिका पोस्टर की तीन मुख्य चेहरों में से एक थीं, फिर क्रेडिट्स से नाम हटाना छोटी सोच है!' दूसरे ने कहा, 'मेकर्स बहुत अनप्रोफेशनल हैं, ये पेटी बिहेवियर है.' लेकिन रुकिए – नाम है या नहीं?

चौंकाने वाली बात – दोनों प्लेटफॉर्म्स पर दीपिका का नाम मौजूद है. अमिताभ बच्चन के ठीक नीचे 'दीपिका पादुकोण' लिखा हुआ है. तो फिर वायरल स्क्रीनशॉट्स कहां से आए? ऐसा मानना है कि शुरुआती अपलोड में तकनीकी गड़बड़ी हुई होगी. हो सकता है कि कुछ यूजर्स को पुराना वर्जन दिखा हो या एडिटिंग मिस्टेक हो. अब सभी प्लेटफॉर्म्स पर सही क्रेडिट्स अपडेट हो चुके हैं. 

फैंस भड़के

फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन या प्रोड्यूसर ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया. दीपिका की टीम ने भी चुप्पी साध रखी है. लेकिन फैंस नहीं मान रहे. वे कह रहे हैं कि भले ही अब नाम दिख रहा हो, पहले गायब होना ही गलत था. एक फैन ने लिखा- 'दीपिका ने फिल्म को हिट बनाने में पूरा योगदान दिया, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए.' क्या सीक्वल में वापसी हो सकती है? अभी तक मेकर्स ने सीक्वल के लिए नई कास्टिंग की घोषणा नहीं की.