बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की वजह से नहीं. पिछले हफ्ते कुछ खबरें आईं कि पाकिस्तान ने सलमान को बलूचिस्तान पर दिए बयान के लिए आतंकवादी घोषित कर दिया है और उन्हें टेरर वॉचलिस्ट में डाल दिया है. लेकिन अब पाकिस्तान सरकार ने खुद इस पर सफाई दे दी है.
कुछ दिन पहले सलमान खान ने बलूचिस्तान का जिक्र किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसे पाकिस्तान से अलग इकाई की तरह बताया. पाकिस्तान में बलूचिस्तान एक संवेदनशील मुद्दा है, जहां अलगाववाद की मांगें उठती रहती हैं. सलमान का ये कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद भारतीय मीडिया में खबरें चलने लगीं कि पाकिस्तान भड़क गया है और सलमान को सजा देने वाला है.
भारत के कई न्यूज चैनल और वेबसाइट्स ने दावा किया कि पाकिस्तान ने सलमान खान को अपनी 'फोर्थ शेड्यूल' लिस्ट में डाल दिया है. ये लिस्ट एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत होती है, जिसमें संदिग्ध लोगों के नाम होते हैं. कहा गया कि सलमान को 'टेरर फैसिलिटेटर' यानी आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. फैंस हैरान थे कि सलमान अब पाकिस्तान में 'मोस्ट वॉन्टेड' हो गए.
रविवार को पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की फैक्ट-चेकिंग टीम ने X पर पोस्ट किया. उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें हेडलाइन थी: 'पाकिस्तान ने बालोचिस्तान कमेंट के बाद सलमान खान को टेरर वॉचलिस्ट में डाला'. इस पर बड़ा सा स्टैंप लगा था- 'फेक न्यूज / अनवेरिफाइड'.
मंत्रालय ने लिखा- 'सलमान खान को फोर्थ शेड्यूल में डालने का कोई सरकारी बयान, नोटिफिकेशन या एंट्री नहीं मिली. न तो NACTA (नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी) की वेबसाइट पर और न ही गृह मंत्रालय या प्रांतीय होम डिपार्टमेंट की गजट में उनका नाम है.'
उन्होंने आगे कहा 'सभी रिपोर्ट्स सिर्फ भारतीय मीडिया से आ रही हैं, जो एक-दूसरे की कॉपी कर रहे हैं. कोई ऑफिशियल पाकिस्तानी सोर्स नहीं है.' मतलब पूरी खबर बेबुनियाद है. सलमान खान ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.