बैकस्ट्रीट बॉयज के कॉन्सर्ट में दिखीं दीपिका पादुकोण, नए साल से पहले पूरा किया बकेट लिस्ट का सपना

दीपिका पादुकोण हाल ही में लास वेगास में बैकस्ट्रीट बॉयज के लाइव कॉन्सर्ट में नजर आईं. दोस्त के साथ शेयर की गई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कॉन्सर्ट को उन्होंने अपनी बकेट लिस्ट का खास पल बताया.

Instagram
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह कोई फिल्म या ब्रांड इवेंट नहीं, बल्कि उनका म्यूजिक और ट्रैवल से जुड़ा खास पल है. दीपिका हाल ही में अमेरिका के मशहूर शहर लास वेगास में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी करीबी दोस्त के साथ मशहूर पॉप बैंड Backstreet Boys का लाइव कॉन्सर्ट अटेंड किया.

दीपिका ने भले ही खुद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की, लेकिन उनकी दोस्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस खास पल को फैंस के साथ साझा कर दिया. फोटो में दीपिका और उनकी दोस्त एक भरे हुए कॉन्सर्ट एरिना के सामने जोश और खुशी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. स्टेज पर बैकस्ट्रीट बॉयज़ का परफॉर्मेंस चल रहा था और पूरा माहौल म्यूजिक और रोशनी से जगमगा रहा था.

बकेट लिस्ट का सपना हुआ पूरा

इंस्टाग्राम स्टोरी में दीपिका की दोस्त ने लिखा कि उन्होंने अपनी बकेट लिस्ट का एक बड़ा सपना पूरा कर लिया है. इस पोस्ट में दीपिका को टैग भी किया गया था. लोकेशन स्टिकर से यह साफ हुआ कि यह कॉन्सर्ट लास वेगास में आयोजित हुआ था. बैकग्राउंड में बैकस्ट्रीट बॉयज का फेमस गाना एवरीबडी बज रहा था, जिसने नाइंटीज की यादें ताजा कर दीं.

Deepika Padukone -India Daily Instagram

कैजुअल लुक में भी दिखीं स्टाइल आइकन

कॉन्सर्ट के दौरान दीपिका का लुक भी काफी चर्चा में रहा. उन्होंने जींस के साथ सफेद टॉप पहना था, जो पूरी तरह आरामदायक और कॉन्सर्ट के माहौल के हिसाब से परफेक्ट लग रहा था. बिना किसी भारी मेकअप के दीपिका का यह सिंपल और स्टाइलिश अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. स्टेज के पीछे चमकदार लाइट्स और फ्यूचरिस्टिक विजुअल्स पूरे सीन को और भी खास बना रहे थे.

जैसे ही यह फोटो सामने आई, फैंस ने इसे तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. दीपिका की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं, और इस बार उनका इंटरनेशनल कॉन्सर्ट लुक लोगों को काफी पसंद आया. कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि दीपिका हर पल को पूरी तरह जीना जानती हैं.