menu-icon
India Daily

DDLJ 30 Years: दिवाली के दिन 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज को पूरे हुए 30 साल, काजोल ने शेयर किया मजेदार पोस्ट

DDLJ 30 Years: 2025 को बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके पर अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार और दिलचस्प पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें स्विट्जरलैंड के एक रेलवे स्टेशन के दरवाजे पर लगे बर्गर शॉप के प्रचार पोस्टर की तस्वीर थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
DDLJ
Courtesy: x

DDLJ 30 Years: 2025 को बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके पर अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार और दिलचस्प पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें स्विट्जरलैंड के एक रेलवे स्टेशन के दरवाजे पर लगे बर्गर शॉप के प्रचार पोस्टर की तस्वीर थी.

इस पोस्टर पर लिखा था- 'शाहरुख ने काजोल के कान में कहा, चलो बर्गर शर्गर खाते हैं.' यह मजेदार पंक्ति फिल्म के मशहूर संवादों की याद दिलाती है और डीडीएलजे के वैश्विक असर को दर्शाती है. काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'डीडीएलजे ने आज 30 साल पूरे किए. इसने दुनिया भर में और लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, उसे गिना नहीं जा सकता. स्लाइड करें और देखें कि यह फिल्म कितनी दूर तक पहुंची है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार प्रेम कहानियों में से एक है. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने राज और सिमरन के किरदारों को अमर बना दिया. 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी' जैसे डायलॉग और 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' जैसे गाने आज भी हर दिल को छूते हैं. डीडीएलजे ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि प्रेम कहानियों को नए तरीके से पेश करने का रास्ता भी दिखाया.

मजेदार पोस्ट ने प्रशंसकों में जोश भर दिया

काजोल की इस मजेदार पोस्ट ने प्रशंसकों में जोश भर दिया. सोशल मीडिया पर लोग डीडीएलजे के अपने पसंदीदा पल शेयर कर रहे हैं. 30 साल बाद भी यह फिल्म उतनी ही ताजा और प्रिय है, जितनी अपनी रिलीज के समय थी. डीडीएलजे का जादू न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में फैल चुका है और यह भारतीय सिनेमा का गौरव बना रहेगा.