कपूर खानदान में दिवाली की धूम, सोशल मीडिया पर छाई आलिया-करीना की तस्वीरें


Babli Rautela
20 Oct 2025

कपूर परिवार ने मनाया धनतेरस

    करीना कपूर, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट सहित कपूर खानदान ने दिवाली की शुरुआत धनतेरस के जश्न के साथ की. इस अवसर पर परिवार के कई पीढ़ियों ने एक साथ मिलकर त्योहार की खुशियाँ बांटी.

आलिया भट्ट की सुनहरी साड़ी

    आलिया भट्ट इस मौके पर चमकदार सुनहरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी मुस्कान और उत्साही अंदाज ने समारोह की रौनक को और बढ़ा दिया.

परिवार की परंपरा

    नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर परिवार की महिलाओं की कैंडिड तस्वीर साझा की. करीना नीले-सुनहरे रंग के लहंगे में और करिश्मा काले-सफेद परिधान में नजर आईं.

इब्राहिम अली खान और भाई

    इब्राहिम ने तैमूर और जेह के साथ अपनी एक मजेदार तस्वीर साझा की. उनके कैप्शन में लिखा था, "तीनों भाई तीनो तबाही #हैप्पीदिवाली."

करीना और आलिया

    करीना कपूर और आलिया भट्ट भी इस मौके पर एक साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें लेती दिखीं

सोहा अली खान

    सोहा अली खान ने भी धनतेरस के दिन परिवार के साथ की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं. इसमें सैफ अली खान, करीना कपूर, कुणाल खेमू और अमृता अरोड़ा शामिल थे.

सोहा अली ने दिए पोज

    इस फोटो में करीना कपुर के साथ सोहा अली खान और उनके पति सैफ अली खान और बहनोई कृणाल खेमु एक साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

दीपावली का जश्न

    कपूर परिवार आने वाले दिनों में भी दिवाली समारोह मनाता रहेगा और परंपरा के अनुसार अपने करीबी और दूर के रिश्तेदारों को एक साथ लाएगा.

More Stories