कपूर खानदान में दिवाली की धूम, सोशल मीडिया पर छाई आलिया-करीना की तस्वीरें


Babli Rautela
2025/10/20 10:06:18 IST

कपूर परिवार ने मनाया धनतेरस

    करीना कपूर, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट सहित कपूर खानदान ने दिवाली की शुरुआत धनतेरस के जश्न के साथ की. इस अवसर पर परिवार के कई पीढ़ियों ने एक साथ मिलकर त्योहार की खुशियाँ बांटी.

Credit: Instagram

आलिया भट्ट की सुनहरी साड़ी

    आलिया भट्ट इस मौके पर चमकदार सुनहरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी मुस्कान और उत्साही अंदाज ने समारोह की रौनक को और बढ़ा दिया.

Credit: Instagram

परिवार की परंपरा

    नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर परिवार की महिलाओं की कैंडिड तस्वीर साझा की. करीना नीले-सुनहरे रंग के लहंगे में और करिश्मा काले-सफेद परिधान में नजर आईं.

Credit: Instagram

इब्राहिम अली खान और भाई

    इब्राहिम ने तैमूर और जेह के साथ अपनी एक मजेदार तस्वीर साझा की. उनके कैप्शन में लिखा था, "तीनों भाई तीनो तबाही #हैप्पीदिवाली."

Credit: Instagram

करीना और आलिया

    करीना कपूर और आलिया भट्ट भी इस मौके पर एक साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें लेती दिखीं

Credit: Instagram

सोहा अली खान

    सोहा अली खान ने भी धनतेरस के दिन परिवार के साथ की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं. इसमें सैफ अली खान, करीना कपूर, कुणाल खेमू और अमृता अरोड़ा शामिल थे.

Credit: Instagram

सोहा अली ने दिए पोज

    इस फोटो में करीना कपुर के साथ सोहा अली खान और उनके पति सैफ अली खान और बहनोई कृणाल खेमु एक साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Instagram

दीपावली का जश्न

    कपूर परिवार आने वाले दिनों में भी दिवाली समारोह मनाता रहेगा और परंपरा के अनुसार अपने करीबी और दूर के रिश्तेदारों को एक साथ लाएगा.

Credit: Instagram
More Stories