Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा पर मंडराया खतरा, कैफे पर फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दो बार गोलीबारी हुई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी धमकियों के चलते मामला गंभीर माना जा रहा है. कनाडा और भारत की पुलिस इस पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.
Kapil Sharma Cafe Firing: मुंबई पुलिस ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा कड़ी कर दी है. यह कदम उनके कनाडा स्थित कैफे पर हाल ही में हुई दो गोलीबारी की घटनाओं और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कथित धमकियों के बाद उठाया गया है. जानकारी के अनुसार, न केवल कपिल शर्मा बल्कि उनके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
कनाडा के सरे शहर में स्थित ‘कप्स कैफे’ पर 7 अगस्त को अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. यह पिछले एक महीने में दूसरी घटना थी. इससे पहले, 9 जुलाई को भी इसी कैफे पर फायरिंग की गई थी. इन दोनों घटनाओं ने कैफे और उससे जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. बताया जाता है कि कपिल का यह कैफे हाल ही में 4 जुलाई को ही खोला गया था.
कपिल शर्मा की सुरक्षा की समीक्षा
इन घटनाओं के बाद मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ओशिवारा स्थित कपिल शर्मा के आवास पर पुलिस टीम ने पिछले महीने दौरा किया था. उस समय उद्देश्य उनका पता सत्यापित करना और आगे की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था. अब हालात को देखते हुए उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है.
मामले की जांच जारी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जुड़ी धमकियों ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है. बिश्नोई गैंग का नाम पहले भी कई हाई-प्रोफाइल धमकी और हमलों में आ चुका है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच जारी रखी है और कनाडा पुलिस से भी संपर्क में है.
सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह सिर्फ संपत्ति या व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने का मामला नहीं है, बल्कि मशहूर हस्तियों को डराने और दबाव बनाने की कोशिश भी हो सकती है. कपिल शर्मा की टीम की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वे इस समय बेहद सतर्क हैं और परिवार के साथ ज्यादा सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं.
स्थानीय पुलिस सक्रिय
कनाडा में दोनों फायरिंग की घटनाओं के बाद वहां की स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है. सरे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने कहा है कि वे हर संभव कदम उठाएंगे ताकि कपिल शर्मा और उनका परिवार सुरक्षित रहे.
और पढ़ें
- Mass Jathara Teaser: कॉमेडी-एक्शन का शानदार डोज, रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म 'मास जथारा' का धांसू टीजर आउट
- Baaghi 4 Teaser X Reaction: 'बेमतलब का खून-खराबा, एनिमल की कॉपी, खलनायक ...', 'बागी 4' का टीजर देख X पर भिड़े फैंस, मचा बवाल
- Farah Khan Cook Fees: क्या दिलीप को YouTube व्लॉग के लिए फराह खान देती है पैसे? डायरेक्टर-कोरियोग्राफर ने खोला राज