मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष की 'डकैत' का दमदार टीजर आउट, अनुराग कश्यप का दिखा खतरनाक विलेन लुक, हिंदी दर्शकों के लिए है ट्विस्ट
आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'डकैत' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. यह पैन-इंडिया फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ बनी है. आज 18 दिसंबर को मुंबई और हैदराबाद में स्पेशल इवेंट्स के साथ टीजर लॉन्च किया गया.
मुंबई: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'डकैत' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. यह पैन-इंडिया फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ बनी है. आज 18 दिसंबर को मुंबई और हैदराबाद में स्पेशल इवेंट्स के साथ टीजर लॉन्च किया गया. तेलुगु वर्जन पहले रिलीज हुआ, जबकि हिंदी दर्शकों के लिए भी यही टीजर उपलब्ध है.
1 मिनट 31 सेकंड का यह टीजर एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर है. टीजर की शुरुआत आदिवी शेष के किरदार से होती है, जो एक गलत तरीके से जेल में बंद व्यक्ति लगता है. वह अपनी पूर्व प्रेमिका (मृणाल ठाकुर) से बदला लेने की ठानता है, जो उसे धोखा दे चुकी है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है और दोनों फिर से एक साथ आकर खतरनाक डकैती की दुनिया में घुस जाते हैं.
मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष की 'डकैत' का दमदार टीजर आउट
टीजर में प्यार की मिठास, धोखे का दर्द और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स की झलक मिलती है. आदिवी शेष लवर बॉय से एंग्री एक्शन हीरो तक के रोल में कमाल लग रहे हैं. मृणाल ठाकुर अपनी खूबसूरती और इंटेंस एक्टिंग से स्क्रीन पर छा गई हैं. सबसे खास है अनुराग कश्यप का लुक. वे फिल्म में पावरफुल पुलिस ऑफिसर या नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. उनका फियरलेस और इंटेंस अंदाज टीजर के अंत में दिखता है, जो दर्शकों को उत्साहित कर रहा है.
इसके अलावा प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और सुनील जैसे दिग्गज कलाकारों की छोटी-छोटी झलकियां भी टीजर को और मजबूत बनाती हैं. डायरेक्टर शेनिल देओ की यह पहली फिल्म है और आदिवी शेष ने खुद स्क्रिप्ट में योगदान दिया है. 'डकैत' एक ट्विस्टेड लव स्टोरी है, जहां प्यार, बदला और क्राइम की दुनिया आपस में जुड़ी हुई है. प्रोडक्शन वैल्यूज हाई हैं, एक्शन सीन्स रेसी और सिनेमेटोग्राफी शानदार लग रही है. फैंस सोशल मीडिया पर टीजर की तारीफ कर रहे हैं.
इस तारीख को देगी सिनेमाघरों में दस्तक
फिल्म 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. यह फेस्टिवल सीजन में बड़ा धमाल मचाएगी. उसी दिन यश की 'टॉक्सिक' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर पार्ट 2' भी रिलीज हो रही हैं, तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.