Dulquer Salmaan And Prithviraj Sukumaran: केरल के सिनेमा जगत में हलचल मच गई है. मलयालम सुपरस्टार्स दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के कोच्चि स्थित घरों पर कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग ने छापा मारा है. यह कार्रवाई 'ऑपरेशन नुमखोर' का हिस्सा है, जो भूटान से लग्जरी एसयूवी की तस्करी और टैक्स चोरी की जांच कर रही है. 'नुमखोर' भूटानी भाषा में 'वाहन' का मतलब है, जो इस ऑपरेशन के मकसद को साफ बयान करता है.
कस्टम्स अधिकारियों के मुताबिक भूटान से पुरानी या सेकंड-हैंड लग्जरी कारें सस्ते दामों पर खरीदी जाती हैं. फिर नकली रजिस्ट्रेशन के जरिए भारत में लाई जाती हैं, बिना कोई टैक्स चुकाए. ये वाहन हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक या महाराष्ट्र जैसे राज्यों में रजिस्टर किए जाते हैं, उसके बाद केरल में बेचे जाते हैं. जांच में करीब 15 से ज्यादा उल्लंघन पाए गए हैं. इसमें फिल्म इंडस्ट्री के लोग और बड़े बिजनेसमैन शामिल बताए जा रहे हैं.
— ANI (@ANI) September 23, 2025
छापे की रेंज काफी चौड़ी है. केरल के 30 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च चल रही है, जैसे कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, मलप्पुरम, कुट्टिपुरम और त्रिशूर. दुलकर सलमान के पनम्पिल्ली नगर वाले घर और पृथ्वीराज के थेवारा रेसिडेंस पर अधिकारी पहुंचे. पृथ्वीराज के तिरुवनंतपुरम वाले घर पर भी जांच हुई, लेकिन वहां कोई शकास्पद वाहन नहीं मिला. अधिकारियों ने वाहनों के कागजात चेक किए. एक अधिकारी ने कहा, 'हम सिर्फ दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं, अभी कुछ पुष्ट नहीं हुआ है.'
दो सालों में दर्जनों नई कारें केरल पहुंचीं
यह मामला डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टिप से शुरू हुआ. भूटान आर्मी के पुराने वाहनों को सस्ते में बेचा जाता था, जो अब तस्करी का जरिया बन गए. दो सालों में दर्जनों नई कारें केरल पहुंचीं, जिनकी वैल्यू करोड़ों में है. यूज्ड कार डीलरशिप्स और बिजनेसमैन के घर भी निशाने पर हैं. मलप्पुरम और कोझिकोड की डीलरशिप्स पर भी छापे पड़े.
'लकी भास्कर' में बिजी हैं दुलकर सलमान
फिल्मी दुनिया में यह खबर तहलका मचा रही है. दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आने वाली तेलुगु फिल्म 'लकी भास्कर' को लेकर बिजी हैं, जिसमें पूजा हेगड़े उनके साथ हैं. यह उनकी 41वीं फिल्म होगी, जिसे रवि नेलाकुडिति डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं पृथ्वीराज हाल ही में 'देवरा' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं. दोनों सितारे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन इस मामले पर अभी चुप्पी साधे हुए हैं.