Zubeen Garg funeral: असम के गायक ज़ुबीन गर्ग जिनका शुक्रवार को सिंगापुर में एक दुखद स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को असम में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया. 52 वर्षीय इस गायक के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित कामरकुची गांव में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. उनके अंतिम संस्कार में हजारों प्रशंसकों और परिजनों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने इस दिग्गज कलाकार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा
ज़ुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से कामरकुची गांव के श्मशान घाट तक ले जाया गया. यहां असम पुलिस ने पाल बियरर के रूप में सेवा दी और उन्हें बंदूक सलामी दी गई. उनके पार्थिव शरीर को पारंपरिक असमिया गमोसा से सजे कांच के ताबूत में रखा गया था. प्रशंसकों ने घंटों तक कतार में खड़े होकर अपने प्रिय गायक को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. कई प्रशंसक असम के दूरदराज के क्षेत्रों से उनके अंतिम दर्शन के लिए आए.
#WATCH | Kamrup, Assam | Assamese Singer Zubeen Garg was cremated in Kamarkuchi NC village with state honours
— ANI (@ANI) September 23, 2025
CM Himanta Biswa Sarma is also present
(Source: DIPR) pic.twitter.com/XaYwOWtQQ8
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दी श्रद्धांजलि
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कामरकुची गांव में अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और ज़ुबीन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ज़ुबीन जैसा कोई दूसरा नहीं होगा.” उन्होंने ज़ुबीन की कुछ निजी वस्तुओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “यह तस्वीर ज़ुबीन के जीवन को परिभाषित करती है, जिसमें उन्होंने असम की हर जाति और समुदाय का प्यार हासिल किया और अंत तक इस दर्शन को जिया.” सोमवार को सीएम सरमा ने अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए श्मशान स्थल का दौरा भी किया था.
#WATCH | Guwahati, Assam | The Mortal remains of Singer Zubeen Garg are being taken to Arjun Bhogeswar Baruah Sports Complex for Antim Darshan after the second post-mortem was completed at Guwahati Medical College & Hospital (GMCH) in the presence of AIIMS doctors. pic.twitter.com/sErgXpVZzQ
— ANI (@ANI) September 23, 2025
फैंस के साथ-साथ इन बड़ी हस्तियों का दिखा जमावड़ा
ज़ुबीन के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ी. असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, गायक पापोन, और भूटान के राजा के प्रतिनिधि सहित कई प्रमुख हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कामरकुची गांव में उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया. ज़ुबीन के चार पालतू कुत्तों की उपस्थिति ने माहौल को और भी भावुक बना दिया.
#WATCH | Kamrup, Assam | CM Himanta Biswa Sarma reaches the crematorium Kamarkuchi NC village to attend the last rites of singer Zubeen Garg pic.twitter.com/BcIS66IOSd
— ANI (@ANI) September 23, 2025
ज़ुबीन गर्ग असम की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा थे. उनकी आवाज ने न केवल असम बल्कि पूरे देश में लाखों दिलों को छुआ. उनके अचानक निधन ने फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एम्स के डॉक्टरों की उपस्थिति में उनका दूसरा पोस्टमॉर्टम पूरा किया गया.
#WATCH | Kamrup, Assam | Preparations are underway for singer Zubeen Garg’s last rites at Kamarkuchi NC village. pic.twitter.com/QdrWPgrXW7
— ANI (@ANI) September 23, 2025
वैदिक मंत्रों के बीच कामरकुची के शांत वातावरण में उनके पार्थिव शरीर को अग्नि को समर्पित किया गया. ज़ुबीन गर्ग का जाना असम और भारतीय संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.