menu-icon
India Daily

Coolie Box Office Prediction Day 1: 'कुली' तोड़ देगी 'छावा' का रिकॉर्ड! रिलीज होते ही इतिहास रचेगी रजनीकांत की फिल्म, छापेगी इतने करोड़?

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने धमाल मचा दिया है और यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार है. सैकनिल्क के अनुसार भारत में पहले दिन के लिए फिल्म ने अब तक 20.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Coolie Box Office Prediction Day 1
Courtesy: social media

Coolie Box Office Prediction Day 1: रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने धमाल मचा दिया है और यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार है. सैकनिल्क के अनुसार भारत में पहले दिन के लिए फिल्म ने अब तक 20.6 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के बिना) की कमाई कर ली है. ब्लॉक सीट्स को मिलाकर यह आंकड़ा 27.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अनुमान है कि 'कुली' पहले दिन ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.

एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले शुरू हुई थी और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है. रजनीकांत के फैंस उनकी इस एक्शन से भरपूर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रजनीकांत का दमदार अंदाज और अनिरुद्ध रविचंदर का शानदार संगीत पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है. ट्रेलर और गानों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

'कुली' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और यह फिल्म रजनीकांत की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह ही दमदार परफॉर्मेंस करने की उम्मीद कर रही है. साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी फिल्म की बुकिंग तेजी से हो रही है. थिएटर्स में पहले दिन की टिकटों की मांग इतनी ज्यादा है कि कई शो हाउसफुल हो चुके हैं. 'कुली' अगर अपने बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन के आंकड़ों के आसपास भी कलेक्शन करती है तो ये 'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

रिलीज होते ही इतिहास रचेगी रजनीकांत की फिल्म

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनाई गई है. इसमें रजनीकांत के साथ कई अन्य दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी और किरदारों को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक मास एंटरटेनर होगी. 'कुली' न केवल रजनीकांत के फैंस के लिए, बल्कि सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव होने वाली है. पहले दिन की बंपर बुकिंग को देखते हुए यह साफ है कि 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती है.