Fazilpuria Firing Case: हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई को गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में जानलेवा हमला हुआ. सौभाग्य से वह इस हमले में बाल-बाल बच गए. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. सुनील सरधानिया नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने दावा किया कि राहुल ने उसके दोस्त दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपये लिए थे, जो अब तक वापस नहीं किए गए.
राहुल फाजिलपुरिया पर हमले का खुलासा
सुनील ने अपनी पोस्ट में लिखा, "दीपक नांदल ने राहुल को सेलिब्रिटी बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. मशहूर होने के बाद राहुल ने न तो फोन उठाया और न ही कोई जवाब दिया. यह हमला एक चेतावनी थी. अगर पैसे वापस नहीं किए गए, तो राहुल के 10 करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को निशाना बनाया जाएगा." इस धमकी ने सनसनी मचा दी है. पुलिस ने इस पोस्ट की सत्यता की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने इस मामले में 25 वर्षीय विशाल नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जो सोनीपत के जाजल गांव का रहने वाला है. जांच में पता चला कि विशाल ने राहुल की दिनचर्या और रास्तों की रेकी की थी और हमलावरों को जानकारी दी थी. हमले में इस्तेमाल हुई टाटा पंच कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल और दीपक नांदल की मुलाकात 2010 में जेल में हुई थी. दीपक ने राहुल के गायन करियर को बढ़ावा देने के लिए भारी निवेश किया था.
गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं राहुल फाजिलपुरिया
राहुल फाजिलपुरिया, जिनका असली नाम राहुल यादव है, 'कर गई चुल' जैसे गानों से मशहूर हुए. वह 2024 में जेजेपी के टिकट पर गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस हमले के बाद उनकी सुरक्षा फिर से बढ़ा दी गई है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.