Chhaava Advance Booking Day 1: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म का रिलीज होने से पहले ही फैंस के अंदर काफी बज देखा जा रहा है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों में कमाई कर ली है. रिलीज होने से पहले ही विक्की कौशल की फिल्म ने कई फिल्मों को धूल चटा दी है.
बंपर हो रही 'छावा' की एडवांस बुकिंग
‘छावा’ की धुआंधार एडवांस बुकिंग रही है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों में कमाई कर ली है. ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग 8 फरवरी से शुरु हुई थी तब से विक्की कौशल की ये फिल्म अपनी प्री-सेल्स के साथ रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. फिलहाल फिल्म ने बीएमएस पर 200K+ की टिकट बिक्री दर्ज की है. सैकनिल्क द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘छावा’ ने देश में प्री टिकट सेल में रिलीज से पहले ही करोड़ों में कमाई कर ली है.
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' जिसमें रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में हैं 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वेबसाइट के मुताबिक, भारत में 8.090 शो में छावा के शुरुआती दिन के 2,32,746 टिकट बेचे गए हैं. फिल्म ने भारत में अब तक 6.74 करोड़ और ब्लॉक सीटों सहित 8.42 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया है. यह देखना बाकी है कि यह पहले दिन कितना कलेक्शन करती है, हालांकि यह उनकी पिछली फिल्म बैड न्यूज़ की 8.3 करोड़ की ओपनिंग को पीछे छोड़ सकती है.
रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने इन फिल्मों को चटाई धूल!
इस साल की बड़ी टिकट वाली फिल्में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स थीं, जिसने अपने शुरुआती दिन में 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शाहिद कपूर की देवा ने 5.5 करोड़ कमाए. कंगना रनौत की इमरजेंसी ने 2.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी, इसलिए छावा 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक हो सकती है.