Asia Cup 2025

इस मशहूर साउथ एक्टर का हुआ निधन, गंभीर बीमारी ने ली जान, शोक में डूबा सिनेमा!

मलयालम सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अभिनेता और मशहूर फैशन फोटोग्राफर राधाकृष्णन चाक्यत का 23 मई 2025 को निधन हो गया. 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को गहरे शोक में डुबो दिया.

Imran Khan claims
social media

Radhakrishnan Chakyat Passed Away: मलयालम सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अभिनेता और मशहूर फैशन फोटोग्राफर राधाकृष्णन चाक्यत का 23 मई 2025 को निधन हो गया. 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को गहरे शोक में डुबो दिया. राधाकृष्णन ने अपनी शानदार फोटोग्राफी और अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.

मशहूर फैशन फोटोग्राफर राधाकृष्णन चाक्यत का हुआ निधन

राधाकृष्णन चाक्यत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में एक फोटोग्राफर के रूप में की थी. उनकी क्रिएटिविटी ने उन्हें जल्द ही फैशन फोटोग्राफी की दुनिया में एक जाना-माना नाम बना दिया. उन्होंने कैडबरी, ताज होटल्स, एशियन पेंट्स और रोका जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया. उनकी तस्वीरों में गहराई और तकनीकी कौशल का अनोखा संगम दिखता था. 2017 में उन्होंने 'पिक्सल विलेज' नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां उन्होंने फोटोग्राफी के गुर सिखाकर हजारों लोगों को प्रेरित किया.

फिल्म 'चार्ली' में उन्होंने डेविड के किरदार में डाल दी थी जान

फोटोग्राफी के साथ-साथ राधाकृष्णन ने अभिनय में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. 2015 में आई मलयालम फिल्म 'चार्ली' में उन्होंने डेविड के किरदार में जान डाल दी थी. इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता दुलकर सलमान के पिता की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. उनकी सादगी भरी अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया था.

राधाकृष्णन के निधन की खबर से मलयालम सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'हमारी बातचीत और साथ बिताए पल हमेशा मेरे साथ रहेंगे.' उनके यूट्यूब चैनल 'पिक्सल विलेज' की टीम ने भी एक भावुक बयान जारी कर अपने प्रिय मेंटर के निधन पर दुख जताया. राधाकृष्णन की कमी उनके प्रशंसकों और सिनेमा जगत को हमेशा खलेगी. उनकी कला और सादगी ने न केवल फोटोग्राफी बल्कि अभिनय की दुनिया में भी एक अमिट छाप छोड़ी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं है. 

India Daily