menu-icon
India Daily

'निर्भया गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने की धमकी, अननैचुरल यौन संबंध, गैरमर्दो के साथ सेक्स...', पति पर सेलिना जेटली के सनसनीखेज आरोप

सेलिना जेटली इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं. सेलिना ने अपने पति, ऑस्ट्रियन बिजनेसमैन पीटर हाग के खिलाफ मुंबई की फैमिली कोर्ट में एक चौंकाने वाली शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए आरोप को सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Celina Jaitly  Husband
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस इंडिया रह चुकीं सेलिना जेटली इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं. सेलिना ने अपने पति, ऑस्ट्रियन बिजनेसमैन पीटर हाग के खिलाफ मुंबई की फैमिली कोर्ट में एक चौंकाने वाली शिकायत दर्ज कराई है. इस याचिका में सेलिना ने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के इतने गंभीर आरोप लगाए हैं कि पढ़कर रूह कांप जाए.

सेलिना ने आरोप लगाया है कि पीटर उन्हें लगातार धमकी देते थे. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पीटर 2012 में दिल्ली में हुई निर्भया कांड की भयावह घटना का जिक्र करके सेलिना को डराते थे. सेलिना के मुताबिक पति ने कई बार कहा कि 'अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो तेरे साथ भी वैसा ही होगा, तेरे प्राइवेट पार्ट्स में रॉड डाल दूंगा.' ये बातें सुनकर सेलिना पूरी तरह टूट गईं.

'निर्भया गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने की धमकी'

इसके अलावा सेलिना ने बताया कि पीटर उन्हें जबरदस्ती अननैचुरल सेक्स के लिए मजबूर करते थे. वो उन्हें बार-बार अपने स्टडी रूम में ऊपर बुलाते और अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाने की जिद करते. अगर सेलिना मना करतीं तो गाली-गलौज और धमकियां शुरू हो जातीं. सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि पीटर ने अपनी बिजनेस इमेज चमकाने के लिए सेलिना को सलाह दी थी कि वो उनकी कंपनी के एक बोर्ड मेंबर के साथ शारीरिक संबंध बनाएं. 

सेलिना ने यह सलाह सुनकर साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद पति का गुस्सा और बढ़ गया. सेलिना ने यह भी खुलासा किया कि पीटर ने उनकी निजता का घोर उल्लंघन किया. उन्होंने सेलिना की बिना सहमति के नग्न तस्वीरें खींचीं और बाद में इन्हीं फोटो को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल करते रहे. सेलिना और पीटर की शादी साल 2011 में हुई थी. दोनों के जुड़वां बेटे भी हैं. पहले दोनों की जोड़ी को परफेक्ट माना जाता था, लेकिन अब ये रिश्ता पूरी तरह टूट चुका लग रहा है. 

सेलिना ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उनके और उनके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. फिलहाल पीटर हाग की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है.