AQI

सेलिना जेटली ने शादी के 14 साल बाद पति पर लगाए घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप, मांगा 50 करोड़ हर्जाना

सेलिना जेटली ने शादी के 14 साल बाद पति पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए है. इसके अलावा उन्होंने अपने पति से 50 करोड़ का हर्जाना भी मांगा है.

x
Antima Pal

बॉलीवुड की पूर्व मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स रनर-अप सेलिना जेटली ने अपने पति, ऑस्ट्रियाई उद्यमी और होटल व्यवसायी पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. मुंबई के अंधेरी कोर्ट में दायर शिकायत में सेलिना ने भावनात्मक, शारीरिक, यौनिक और मौखिक शोषण के आरोप लगाए हैं. 

47 वर्षीय एक्ट्रेस का दावा है कि इन उत्पीड़नों की वजह से उन्हें ऑस्ट्रिया के घर से भागकर भारत लौटना पड़ा. कोर्ट ने पीटर को नोटिस जारी कर 12 दिसंबर को सुनवाई तय की है. शिकायत में सेलिना ने पीटर को 'नार्सिसिस्टिक और स्वार्थी व्यक्ति' बताया है, जिसका गुस्सा छोटा है और शराब की लत भी. उन्होंने कहा, 'पीटर का व्यवहार मुझे लगातार तनाव देता रहा.'

सेलिना जेटली की शादी में दरार! 

साथ ही सेलिना ने 50 करोड़ रुपये का हर्जाना, हर महीने 10 लाख रुपये गुजारा भत्ता और तीन बेटों की कस्टडी की मांग की है. बच्चे फिलहाल पीटर के पास ऑस्ट्रिया में हैं. वकील करणजावाला एंड कंपनी के जरिए दायर केस डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत है. सेलिना और पीटर की शादी 2011 में ऑस्ट्रिया में हुई थी. मार्च 2012 में उनके जुड़वां बेटे आर्टिस और वीनस का जन्म हुआ. 2017 में दूसरे जुड़वां बेटों शान और ऑर्थर का आगमन हुआ, लेकिन आर्थर की हाइपोप्लास्टिक हार्ट कंडीशन से मौत हो गई.

पति पर लगाए घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप

इस दुख के बाद सेलिना डिप्रेशन से जूझीं. 2020 में उन्होंने बताया था कि पीटर ने नौकरी छोड़कर उनका साथ दिया, घर बदला और बच्चों की देखभाल की. लेकिन अब लगता है रिश्ता टूट चुका है. सेलिना की फिल्मी सफर भी कम रोचक नहीं. 2001 में फेमिना मिस इंडिया जीतीं, मिस यूनिवर्स में पांचवीं रहीं. 2003 में डेब्यू किया 'जान-ए-मन' से 'नो एंट्री' (2005), 'अपना सपना मनी मनी' (2006), 'गोलमाल रिटर्न्स' (2008), 'थैंक यू' (2011) जैसी हिट फिल्मों में चमकीं. लेकिन नेगेटिव रोल्स की वजह से करियर ज्यादा नहीं चला. 

अब वो ओटीटी और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं. पिछले महीने ही सेलिना ने दिल्ली कोर्ट में अपने भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली के लिए मदद मांगी थी. उन्होंने यूएई में विक्रांत के 'अवैध अपहरण और हिरासत' का आरोप लगाया था. विक्रांत पर वहां जुआ खेलने और कर्ज चुकाने के नाम पर धमकी मिलने की बात कही गई. सेलिना ने कहा था कि भाई की जान खतरे में है. ये केस बॉलीवुड में घरेलू हिंसा के मुद्दे को फिर सुर्खियों में ला रहा है.