menu-icon
India Daily

धर्मेंद्र के वो दमदार डायलॉग जिन्हें आज भी नहीं भूल पाए हैं लोग, Gen Z को भी हैं पसंद

हिंदी सिनेमा के मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र यानी 'ही-मैन' का निधन हो गया. उनकी फिल्मों, डायलॉग्स और अंदाज ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक अलग पहचान बनाई है. खासकर उनके दमदार और यादगार डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Dharmendra India daily
Courtesy: Pinterest

मुंबई: हिंदी सिनेमा के मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र यानी 'ही-मैन' का निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से पिछले दिनों मुंबई के मशहूर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरे बॉलीवुड और फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है.

89 वर्ष की उम्र में भी उनका प्रभाव और लोकप्रियता उतनी ही मजबूत थी. उनकी फिल्मों, डायलॉग्स और अंदाज ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक अलग पहचान बनाई है. खासकर उनके दमदार और यादगार डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर हैं. धर्मेंद्र की आवाज में बोला गया हर संवाद दर्शकों के मन में गहराई से बस जाता था और इन्हीं संवादों ने उन्हें असली हीरो का दर्जा दिलाया. धर्मेंद्र के कुछ संवाद हिंदी सिनेमा की पहचान बन चुके हैं. 

धर्मेंद्र के बेस्ट डायलॉग:

  • शोले में बोला गया उनका मशहूर डायलॉग 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना' आज भी सबसे प्रभावशाली डायलॉग्स में गिना जाता है.
  • इसी फिल्म का दूसरा दमदार डायलॉग 'एक एक को चुन चुन के मारुंगा' भी दर्शकों के दिलों पर आज तक छाया हुआ है. 
  • यादों की बारात में उनका प्रसिद्ध डायलॉग 'कुत्ते कमीने मैं तेरा खून पी जाऊंगा' उनकी आक्रामक छवि का प्रतीक बन गया था. 
  • धरम वीर में बोला गया डायलॉग 'अगर तकदीर में मौत लिखी है तो कोई बचा नहीं सकता, अगर जिंदगी लिखी है तो कोई माई का लाल मार नहीं सकता' धर्मेंद्र की जोरदार स्क्रीन प्रजेंस का उदाहरण है.
  • गुलामी में उनका डायलॉग 'कभी जमीन से बात की है ठाकुर? ये जमीन हमारी मां है' उसने उनकी भावनात्मक मजबूती को भी दर्शाया था. 
  • चुपके चुपके जैसी हल्की फुल्की फिल्म में उन्होंने भाषा पर बोला गया मजाकिया संवाद भी शानदार ढंग से निभाया था. इन डायलॉग्स की बदौलत धर्मेंद्र कई पीढ़ियों के पसंदीदा अभिनेता बने रहेंगे.

धर्मेंद्र  हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक थे और उनके डायलॉग आने वाले समय में भी लोगों की यादों में जीवित रहेंगे. धर्मेंद्र का निधन पर बॉलीवुड के सितारे और फैंस भावुक होकर सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी क्लिप्स शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.