नई दिल्ली: बॉलीवुडकी शानदार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपने बच्चे को लेकर काफी चर्चा में. कपल जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. दीपिका पादुकोण सितंबर महीने में बच्चे को जन्म देंगी ऐसे में हर तरफ दीपिका की प्रेग्नेंसी के ही चर्चे हैं. रणवीर सिंह की शादी को 5 साल हो गए हैं, दोनों ने साल 2018 में इंटली में अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी की थी.
दीपिका-रणवीर की शादी के बाद फैंस इनकी तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे जिसको कपल ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया लेकिन फैंस को इनकी शादी की वीडियो का इंतजार था जो इन्होंने पूरे 5 साल बाद शेयर किया. अब ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आया कि आखिर कपल ने इतनी देरी क्यों की और इसको पहले क्यों नहीं साझा किया.
HD | deepika padukone and Ranveer Singh's wedding glimpse 🧿❤️ pic.twitter.com/wMX4fgko4m
— Deepika Files (@FilesDeepika) October 25, 2023
दीपिका और रणवीर सिंह की शादी का वीडियो द वेडिंग फिल्मर के विशाल पंजाबी ने बनाया था, विशाल इनकी शादी के दौरान कैमरे के पीछे से इनके खूबसूरत पल को कैप्चर करते दिखे. सिर्फ दीपिका और रणवीर ही नहीं बल्कि इन्होंने सिद्धार्थ-कियारा, विराट अनुष्का की शादी का भी वीडियो बनाया है. अब विशाल पंजाबी ने बताया कि आखिर दीपिका और रणवीर ने शादी के 5 साल बाद ही वीडियो क्यों शेयर किया.
पंजाबी ने कहा- सितारे अपने खास दिन को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं क्योंकि कुछ बुरी नजर पर विश्वास करते हैं तो वहीं कुछ अपने जीवन के खुशहाल पल को सबके सामने शेयर करना उचित नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कभी-कभी कुछ चीजें बहुत खूबसूरत होती है और आपको डर रहता है कि इनको नजर न लग जाए. सोशल मीडिया पर वैसे भी आज कल निगेटिव चीजे काफी देखने को मिलती है. शायद यही कारण है कि ये अपने खास पल को प्राइवेट रखते हैं.