menu-icon
India Daily

बॉलीवुड का करोड़पति ज्योतिषि, 10 मिनट के लिए लेते हैं 23000, नाम में 'A' जोड़ते ही अरबपति बन गया ये ऐक्टर

इस ज्योतिषि ने कई सितारों की भविष्यवाणी की है. दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sanjay B Jumaani
Courtesy: Sanjay B Jumaani instagram

Bollywood Millionaire Astrologer: बॉलीवुड में सितारे सिर्फ स्क्रीन पर नहीं चमकते, उनकी किस्मत को चमकाने में ज्योतिष का भी बड़ा हाथ है. नाम की  स्पेलिंग बदलने से लेकर रत्न पहनने तक, सितारे अपनी सफलता और स्वास्थ्य के लिए ज्योतिषियों की सलाह मानते हैं. मशहूर ज्योतिषी जैसे संजय बी जुमानी और सुदीप कोचर की सलाह पर अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. 

नाम बदलते ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी अजय देवगन की फिल्म

संजय बी जुमानी का दावा है कि अजय देवगन के सरनेम से ‘ए’ हटाने की सलाह ने उन्हें 500 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचाया. उनकी 12,300 रुपये की बेसिक सलाह में भाग्यशाली अंक, वर्तनी बदलाव, हस्ताक्षर सुझाव और करियर-स्वास्थ्य की जानकारी शामिल है. 23,100 रुपये के पैकेज में 10 मिनट की वीडियो या ऑडियो सलाह मिलती है. जुमानी की गोपनीयता ऐसी है कि उनकी पत्नी को भी क्लाइंट की जानकारी नहीं होती.

भविष्यवाणियां जो सच हुईं

ज्योतिषी सुदीप कोचर ने दीपिका पादुकोण की सफलता की भविष्यवाणी की थी, जब उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या राय जितनी बड़ी स्टार बनेंगी. कोचर ने माधुरी दीक्षित की भारत और बॉलीवुड में वापसी की भी भविष्यवाणी की थी. उनकी भविष्यवाणियां सितारों के करियर को नई दिशा देने में मदद करती हैं, जिससे ज्योतिष का महत्व और बढ़ जाता है.

अमिताभ बच्चन को दी थी नीलम पहनने की सलाह

सुदीप कोचर के अनुसार, रत्नों का विशेष महत्व है. उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए नीलम रत्न की सलाह दी, जो उनकी सेहत और ऊर्जा का आधार है. 82 साल की उम्र में भी अमिताभ की मेहनत और उत्साह को कोचर रत्नों की ऊर्जा से जोड़ते हैं. हालांकि, वे कहते हैं कि रत्न हर किसी के लिए चमत्कार नहीं करते, यह व्यक्ति के ग्रहों पर निर्भर करता है.बॉलीवुड और