Diwali 2025: दिवाली 2025 पर बॉलीवुड से टॉलीवुड तक जगमगाया सोशल मीडिया, सितारों ने ऐसे दी फैंस को शुभकामनाएं

Diwali 2025: दिवाली 2025 के मौके पर बॉलीवुड, टॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों ने अपने-अपने अंदाज में फैंस को शुभकामनाएं दीं हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन, स्मृति ईरानी, धनुष और नागार्जुन तक, सभी ने सोशल मीडिया पर रोशनी और खुशियों के इस पर्व पर प्यार और सकारात्मकता का संदेश साझा किया है.

Social Media
Babli Rautela

Diwali 2025: रोशनी और खुशियों का पर्व दिवाली एक बार फिर सितारों और उनके चाहने वालों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया है. सोमवार और मंगलवार को देश और दुनिया भर में लोग दिवाली मना रहे हैं. इसी कड़ी में फिल्मी और टीवी जगत के दिग्गज कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं.

अमिताभ बच्चन ने दी सादगी भरी शुभकामनाएं

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, दीपावली की अनेक अनेक शुभ कामनाएं. उनके इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रीट्वीट किया और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई.