AQI IMD

War 2: 'वॉर 2' के एंड में दिखा बॉबी देओल का खतरनाक लुक, आलिया भट्ट और शरवरी की 'अल्फा' को लेकर फैंस को मिला हिंट

फिल्म 'वॉर 2' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. फिल्म के सितारों ने फैंस से स्पॉइलर न फैलाने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद पोस्ट-क्रेडिट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

social media
Antima Pal

Bobby Deol Cameo In War 2: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर 2' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. फिल्म के सितारों ने फैंस से स्पॉइलर न फैलाने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद पोस्ट-क्रेडिट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस सीन ने YRF स्पाई यूनिवर्स के प्रशंसकों को एक्साइटेड कर दिया है, क्योंकि इसमें बॉबी देओल की धमाकेदार एंट्री और आलिया भट्ट व शरवरी की आगामी फिल्म 'अल्फा' की झलक दिखाई गई है.

लीक हुए सीन में बॉबी देओल एक रहस्यमयी किरदार के रूप में नजर आते हैं, जो एक गुप्त एजेंसी का लोगो एक युवा लड़की के हाथ पर उकेरते हैं. फैंस का मानना है कि यह लड़की आलिया भट्ट का किरदार हो सकती है. यह सीन 'अल्फा' के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है, जिसमें बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में होंगे. यह YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला-प्रधान फिल्म होगी, जिसमें आलिया और शरवरी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगी.

'वॉर 2' के एंड में दिखा बॉबी देओल का खतरनाक लुक

'वॉर 2' को आयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसे 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ बनाया गया है. फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा है, हालांकि कुछ समीक्षकों ने कहानी को दोहराव वाला बताया है. फिर भी दक्षिण भारत में जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता के कारण फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है.

आलिया भट्ट और शरवरी की 'अल्फा' को लेकर फैंस को मिला हिंट

पोस्ट-क्रेडिट सीन ने 'अल्फा' के लिए एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. इस सीन में बॉबी देओल का दमदार अंदाज और YRF स्पाई यूनिवर्स का विस्तार फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग इस सीन को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह सीन 'अल्फा' में बॉबी और आलिया के बीच टकराव की कहानी का हिंट देता है.