आ गई गलन वाली सर्दी, उत्तर भारत पर ठंड का डबल वार, घना कोहरा और शीत लहर से जनजीवन बेहाल
उत्तर भारत में ठंड ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान विभाग ने 18 से 22 दिसंबर 2025 के बीच घने से बहुत घने कोहरे और शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली: दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में उत्तर भारत में ठंड का असर और तेज हो गया है. राजधानी दिल्ली से लेकर मैदानी और पहाड़ी इलाकों तक सर्द हवाएं चल रही हैं. सुबह और देर रात को कोहरे की चादर से सड़कें ढकी नजर आ रही हैं, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है. कई राज्यों में शीत लहर के साथ बारिश और बर्फबारी की चेतावनी ने प्रशासन और नागरिकों दोनों की चिंता बढ़ा दी है.
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली और एनसीआर में 17 से 20 दिसंबर के बीच हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह के समय दृश्यता घटने से सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. हवाओं की रफ्तार कमजोर होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक के गंभीर स्तर में पहुंचने की आशंका भी जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीत दिवस का असर साफ दिख रहा है. पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के जिलों में शीत दिवस को लेकर रेड अलर्ट है. सुबह के समय सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो सकता है.
उत्तराखंड में कोहरा और बर्फबारी
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी और पहाड़ी सड़कों पर फिसलन का खतरा बना रहेगा.
बिहार और झारखंड में बदला मौसम
बिहार में शीत लहर और कोहरे के साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. झारखंड में भी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है. रांची में सुबह मध्यम कोहरा छाने के बाद मौसम साफ हो सकता है, जबकि तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.