Bill Gates Promo Video: जय श्री कृष्णा तुलसी जी…'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बिल गेट्स की एंट्री, शो का नया प्रोमो वायरल
Bill Gates Promo Video: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के नए प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया है. इस बार शो में तकनीकी जगत के महारथी बिल गेट्स ने स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी से वर्चुअल बातचीत कर सबको हैरान कर दिया है.
Bill Gates Promo Video: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दुनियाभर के मशहूर टेक आइकन बिल गेट्स किसी भारतीय धारावाहिक में दिखाई दिए हैं. स्टारप्लस के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के नए प्रोमो में बिल गेट्स ने स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी से वर्चुअल कॉल पर मुलाकात की है.
इस प्रोमो को देखकर दर्शक हैरान भी हुए और बेहद उत्साहित भी. वीडियो में गेट्स तुलसी से बातचीत करते हुए कहते हैं नमस्ते तुलसी जी जय श्री कृष्ण और इस पर स्मृति ईरानी का पारंपरिक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया.
स्टारप्लस ने शेयर किया नया प्रोमो
गुरुवार को शो के मेकर्स ने यह प्रमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. स्टारप्लस टीम ने कैप्शन में लिखा कि इस बार क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में एक नया रिश्ता जुड़ रहा है सेहत का संवेदना का और बदलाव का. पोस्ट में आगे बताया गया कि इस कहानी में अब जुड़ रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े चेंजमेकर बिल गेट्स जिनकी सोच है हर मां और हर बच्चा रहे सुरक्षित और स्वस्थ. यह एपिसोड आज रात 10 बजकर 30 मिनट पर स्टारप्लस और हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.
तुलसी और बिल गेट्स की दिलचस्प बातचीत
क्लिप में तुलसी बिल गेट्स का स्वागत जय श्री कृष्ण कहकर करती हैं. इसके जवाब में गेट्स मुस्कुराते हुए कहते हैं नमस्ते तुलसी जी जय श्री कृष्ण. इसके बाद तुलसी कहती हैं बहुत अच्छा लगा ये जानकर कि आप सीधे अमेरिका से मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं हम सब आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गेट्स जवाब देते हैं धन्यवाद तुलसी जी. इस छोटे से संवाद ने दर्शकों के दिल में पुरानी यादें ताजा कर दीं.
यह अप्रत्याशित सहयोग सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है. किसी ने लिखा यह भारतीय टीवी के लिए गौरव का पल है तो किसी ने कहा तुलसी और बिल गेट्स एक साथ देखना किसी सपने से कम नहीं. फैंस को यह भी पसंद आया कि शो ने मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है जिसमें मां और बच्चे की सेहत को प्राथमिकता दी गई है.
और पढ़ें
- Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Date: डबल कन्फ्यूजन और चार गुना मस्ती के साथ... किस किसको प्यार करूं 2 से वापसी करेंगे कपिल शर्मा
- Crime News: दिल दहलाने वाली घटना, रोहतक में डबल मर्डर से सनसनी, पुरानी रंजिश में दो की मौत
- Bigg Boss बना रहा है लोगों को बेवकूफ? नॉमिनेशन टास्क पर एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने उठाए सवाल, खोल दी मेकर्स की पोल-पट्टी!