Bill Gates Promo Video: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दुनियाभर के मशहूर टेक आइकन बिल गेट्स किसी भारतीय धारावाहिक में दिखाई दिए हैं. स्टारप्लस के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के नए प्रोमो में बिल गेट्स ने स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी से वर्चुअल कॉल पर मुलाकात की है.
इस प्रोमो को देखकर दर्शक हैरान भी हुए और बेहद उत्साहित भी. वीडियो में गेट्स तुलसी से बातचीत करते हुए कहते हैं नमस्ते तुलसी जी जय श्री कृष्ण और इस पर स्मृति ईरानी का पारंपरिक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया.
गुरुवार को शो के मेकर्स ने यह प्रमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. स्टारप्लस टीम ने कैप्शन में लिखा कि इस बार क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में एक नया रिश्ता जुड़ रहा है सेहत का संवेदना का और बदलाव का. पोस्ट में आगे बताया गया कि इस कहानी में अब जुड़ रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े चेंजमेकर बिल गेट्स जिनकी सोच है हर मां और हर बच्चा रहे सुरक्षित और स्वस्थ. यह एपिसोड आज रात 10 बजकर 30 मिनट पर स्टारप्लस और हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.
क्लिप में तुलसी बिल गेट्स का स्वागत जय श्री कृष्ण कहकर करती हैं. इसके जवाब में गेट्स मुस्कुराते हुए कहते हैं नमस्ते तुलसी जी जय श्री कृष्ण. इसके बाद तुलसी कहती हैं बहुत अच्छा लगा ये जानकर कि आप सीधे अमेरिका से मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं हम सब आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गेट्स जवाब देते हैं धन्यवाद तुलसी जी. इस छोटे से संवाद ने दर्शकों के दिल में पुरानी यादें ताजा कर दीं.
यह अप्रत्याशित सहयोग सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है. किसी ने लिखा यह भारतीय टीवी के लिए गौरव का पल है तो किसी ने कहा तुलसी और बिल गेट्स एक साथ देखना किसी सपने से कम नहीं. फैंस को यह भी पसंद आया कि शो ने मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है जिसमें मां और बच्चे की सेहत को प्राथमिकता दी गई है.