menu-icon
India Daily

Bigg Boss Vs Rise And Fall: 'राइज एंड फॉल' तोड़ेगा सलमान खान के 'बिग बॉस' का जलवा? क्यों हो रही नए शो की चर्चा

सलमान खान होस्टेड 'बिग बॉस' का दबदबा लंबे समय से कायम है. लेकिन अब अमेजन एमएक्स प्लेयर पर अशनीर ग्रोवर होस्टेड 'राइज एंड फॉल' ने धमाल मचा दिया है. शार्क टैंक इंडिया के फेमस जज अशनीर, जो पहले बिग बॉस में गेस्ट बन चुके हैं, अब खुद एक रियलिटी शो के होस्ट हैं. यह शो 6 सितंबर 2025 से स्ट्रीम हो रहा है और इसमें सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच पावर गेम्स की जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss Vs Rise And Fall
Courtesy: social media

Bigg Boss Vs Rise And Fall: रियलिटी टीवी की दुनिया में सलमान खान होस्टेड 'बिग बॉस' का दबदबा लंबे समय से कायम है. लेकिन अब अमेजन एमएक्स प्लेयर पर अशनीर ग्रोवर होस्टेड 'राइज एंड फॉल' ने धमाल मचा दिया है. शार्क टैंक इंडिया के फेमस जज अशनीर, जो पहले बिग बॉस में गेस्ट बन चुके हैं, अब खुद एक रियलिटी शो के होस्ट हैं. यह शो 6 सितंबर 2025 से स्ट्रीम हो रहा है और इसमें सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच पावर गेम्स की जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. क्या यह 'बिग बॉस' के 18 साल के राज को चुनौती दे पाएगा? आइए जानते हैं दोनों शोज के फर्क और खासियत...

'बिग बॉस' तो हम सबका फेवरेट है. हर सीजन में सेलिब्रिटी और कॉमनर्स एक घर में बंद होकर ड्रामा, लड़ाई-झगड़े, इमोशंस और रोमांस का तड़का लगाते हैं. सलमान खान की सख्ती और वीकेंड का वार एपिसोड्स इसे स्पेशल बनाते हैं. शो टीवी पर रात 9 बजे आता है, जहां दर्शक हफ्तों तक इंतजार करते हैं. लेकिन 'राइज एंड फॉल' ओटीटी का नया सितारा है. इसमें 16 कंटेस्टेंट्स को 'रूलर्स' और 'वर्कर्स' में बांटा गया है. रूलर्स पेंटहाउस में लग्जरी लाइफ जीते हैं, जबकि वर्कर्स बेसमेंट में स्ट्रगल करते हैं. पावर रोज चेंज होती है, जो बैकस्टैबिंग और स्ट्रैटेजी से भरा है. यह फॉर्मेट इंटरनेशनल कांसेप्ट से इंस्पायर्ड है, लेकिन इंडियन ट्विस्ट के साथ. शो 42 दिनों का है और रोज दोपहर 12 बजे नया एपिसोड आता है, जो फ्री स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध है. साथ ही सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर रात 10:30 बजे भी ब्रॉडकास्ट होता है.

कंटेस्टेंट्स की लिस्ट देखकर लगता है कि 'राइज एंड फॉल' स्टार्स से भरा पड़ा है. इसमें अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, किकू शारदा, पवन सिंह, कुब्रा सैत जैसे नाम शामिल हैं. ये लोग टीवी, बॉलीवुड, यूट्यूब और बिजनेस वर्ल्ड से हैं. अशनीर का होस्टिंग स्टाइल अनफिल्टर्ड है – उनकी शार्क टैंक वाली स्ट्रेट टॉक यहां भी काम आ रही है. लेकिन कुछ रिव्यूज में कहा गया कि उनका अंदाज थोड़ा अजीब लग रहा है, क्योंकि वे शो को पूरी तरह ग्रिप नहीं कर पा रहे. फिर भी सोशल एक्सपेरिमेंट का आईडिया नया है, जो अमीर-गरीब की रियल वर्ल्ड डायनामिक्स को दिखाता है.

दोनों शोज में समानता है- ड्रामा, इमोशंस और कंट्रोवर्सी. लेकिन 'राइज एंड फॉल' का फोकस पावर शिफ्ट्स और सर्वाइवल पर है, जबकि 'बिग बॉस' में टास्क्स और नॉमिनेशन ज्यादा हैं. ओटीटी होने से यह शो ज्यादा एक्सेसिबल है, कोई वेटिंग नहीं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अशनीर का बिजनेस बैकग्राउंड इसे यूनिक टच देगा, खासकर युवा ऑडियंस को अट्रैक्ट करेगा. लेकिन 'बिग बॉस' का फैनबेस इतना मजबूत है कि नया शो उसे पूरी तरह पछाड़ना मुश्किल. फिर भी 'राइज एंड फॉल' गेम चेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि यह रियलिटी शोज को सोशल कमेंट्री की दिशा दे रहा है.