बेशुमार दौलत के मालिक हैं 'द फैमिली मैन' फेम मनोज बाजपेयी, जानें नेटवर्थ
Antima Pal
2025/09/12 11:51:29 IST
श्रीकांत तिवारी के रोल से घर-घर में हुए मशहूर
खासकर अमेजन प्राइम की सीरीज 'द फैमिली मैन' में उनके श्रीकांत तिवारी वाले रोल ने उन्हें घर-घर पहुंचा दिया.
Credit: social mediaकिसान का बेटा आज है स्टार
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बिहार का सादा लड़का कैसे बेशुमार दौलत का मालिक बन गया?
Credit: social mediaबेशुमार दौलत के मालिक हैं 'द फैमिली मैन' फेम मनोज बाजपेयी
आइए उनकी एजुकेशन, नेट वर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में आसान शब्दों में जानें...
Credit: social mediaबेलवा गांव में हुआ जन्म
मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के छोटे से गांव बेलवा में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ.
Credit: social mediaपरिवार में हैं 6 भाई-बहन
वे छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर के हैं.
Credit: social mediaबचपन से रहा एक्टिंग का शौक
बचपन से ही मनोज को एक्टिंग का शौक था.
Credit: social mediaफिल्म 'जंजीर' से देखा एक्टर बनने का सपना
वे फिल्म 'जंजीर' देखकर अभिनेता बनने का सपना देखने लगे.
Credit: social mediaइतनी है नेटवर्थ
मनोज की एस्टीमेट नेट वर्थ 170 करोड़ है. फिल्म, OTT और ब्रांड एंडोर्समेंट से वह 6 करोड़ तक पर फिल्म चार्ज करते हैं.
Credit: social media