menu-icon
India Daily

'बिग बॉस ओटीटी 3' की सना सुल्तान का नया वीडियो, धड़ाम से स्टेज पर गिरी 'आला'

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट सना सुल्तान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में सना ने मक्का मदीना में अपने शौहर से निकाह किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की थीं. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
sana khan
Courtesy: x

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट सना सुल्तान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में सना ने मक्का मदीना में अपने शौहर से निकाह किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की थीं. इसके बाद, सना ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी, जहां उन्होंने पैपराजी को अपना रिसेप्शन कार्ड भी दिया था.

इन सभी खुशियों के बीच सना का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैम्प पर दो लड़कों के साथ चलती नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

रैम्प वॉक के दौरान हुआ अनोखा वाक्या

सना सुल्तान का यह वीडियो एक फैशन इवेंट का हिस्सा है, जहां वह दो लड़कों के साथ रैम्प पर वॉक कर रही थीं. वीडियो में सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन जैसे ही वह रैम्प वॉक करती हैं, एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख फैंस और पैप्स हैरान रह गए. रैम्प पर चलते वक्त अचानक से उनका बैलेंस बिगड़ता है और वह गिरने वाली होती हैं. हालांकि, तुरंत ही उनके साथ चल रहे लड़कों ने उन्हें संभाल लिया और इस घटना से बचा लिया. 

यह पल भले ही कुछ सेकंड्स का था, लेकिन सना का गिरते हुए संतुलन और उसके बाद उनकी मदद करने का यह वाकया वीडियो में कैद हो गया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, फैंस और यूजर्स इसे देखकर दंग रह गए. कई लोगों ने यह वीडियो देखकर यह भी कहा कि अगर वे लड़के सना को समय पर पकड़कर संभाल न लेते, तो मामला और गंभीर हो सकता था.