Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को अपना पति मानती हैं 'बिग बॉस' फेम ये हसीना, क्रिकेटर के प्यार में दीवानी हुईं एक्ट्रेस जानें क्या बोलीं?

ईडन रोज ने भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए अपनी दीवानगी जाहिर की. उन्होंने खुलकर कहा कि वह श्रेयस को बेहद पसंद करती हैं और अगर मौका मिले तो वह उनसे तुरंत शादी करना चाहती हैं. इतना ही नहीं ईडन रोज ने हंसते हुए यह भी कहा कि "मैं मन ही मन खुद को उनके बच्चों की मां मानती हूं."

social media
Antima Pal

Bigg Boss Fame Edin Rose: 'बिग बॉस 18' की चर्चित कंटेस्टेंट और अभिनेत्री ईडन रोज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दिल का राज खोला. फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में ईडन रोज ने भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए अपनी दीवानगी जाहिर की. उन्होंने खुलकर कहा कि वह श्रेयस को बेहद पसंद करती हैं और अगर मौका मिले तो वह उनसे तुरंत शादी करना चाहती हैं. इतना ही नहीं ईडन रोज ने हंसते हुए यह भी कहा कि "मैं मन ही मन खुद को उनके बच्चों की मां मानती हूं." इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस उनकी इस बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं.

श्रेयस अय्यर को अपना पति मानती हैं 'बिग बॉस' फेम ईडन रोज

 

7 जून 2025 को दिए इस इंटरव्यू में ईडन रोज ने अपनी फीलिंग्स को बिना किसी हिचक के जाहिर किया. उन्होंने बताया कि वह श्रेयस अय्यर की बैटिंग और स्टाइल की बहुत बड़ी फैन हैं. एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा कि "जब वह मैदान पर खेलते हैं, तो मेरी नजरें उनसे हटती नहीं. उनका कॉन्फिडेंस और स्माइल मुझे दीवाना बना देती है." यह पहली बार नहीं है जब कोई अभिनेत्री किसी क्रिकेटर के लिए अपनी भावनाएं जाहिर कर रही हो, लेकिन ईडन का यह बयान अपने अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों में है.

कौन हैं ईडन रोज?

ईडन रोज ने 'बिग बॉस 18' में अपनी बिंदास और बेबाक पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीता था. वह एक उभरती हुई अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और मजेदार रील्स के लिए जानी जाती हैं. बिग बॉस में उनके तीखे तेवर और बिना डरे अपनी बात रखने की स्टाइल ने उन्हें फैंस के बीच पॉपुलर बना दिया. अब उनका यह नया खुलासा उनके फैनबेस को और बढ़ा रहा है.

श्रेयस अय्यर का रिएक्शन?

हालांकि श्रेयस अय्यर ने अभी तक ईडन रोज के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. श्रेयस जो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं, इस समय अपनी बैटिंग और फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं. फैंस अब यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या वह एडिन के इस प्यार भरे बयान का जवाब देंगे. ईडन  के बयान के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #EdinLovesShreyas ट्रेंड करने लगा. फैंस ने मजेदार मीम्स और कमेंट्स के साथ इस जोड़ी को सपोर्ट करना शुरू कर दिया. कुछ ने लिखा, "ईडन और श्रेयस की जोड़ी जबरदस्त होगी!"