Mandana Karimi Hospitalised: बॉलीवुड और रियलिटी शो की दुनिया में अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से फैंस का दिल जीतने वाली ईरानी एक्ट्रेस मंदाना करीमी इन दिनों हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं. 'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट रहीं मंदाना को मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. थकान, डिहाइड्रेशन और स्ट्रेस की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हालत शेयर की.
इस पोस्ट ने फैंस को काफी इमोशनल कर दिया है. मंदाना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे लगा ये मेरी आखिरी हार्टबीट है... लेकिन टेस्ट्स और स्कैन्स के बाद पता चला कि सब ठीक है. बस थकान और स्ट्रेस ने ऐसा करवाया.' उन्होंने हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए अपनी सेल्फी शेयर की, जिसमें वायरेज से जुड़े चेस्ट और इको टेस्ट के रिजल्ट्स दिख रहे हैं. एक फोटो में वो हॉस्पिटल गाउन में मिरर के सामने पोज दे रही हैं, तो दूसरी में स्ट्रेस टेस्ट के दौरान दरवाजे पर मार्किंग्स वाली इमेज है. ये तस्वीरें देखकर फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.
Also Read
- Avika Gor Wedding: मिलिंद चंदवानी संग शादी के बंधन में बंधीं बालिका वधू की 'आनंदी', सामने आई कपल की पहली तस्वीर
- Katrina Kaif Pregnancy: देवर की पार्टी में खूब मस्ती करती दिखीं प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ, प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट के बाद एक्ट्रेस की फर्स्ट फोटो आउट
- ED के सामने उर्वशी रौतेला हुई पेश, 1xBet अवैध सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
मंदाना ने आगे अपनी लाइफस्टाइल पर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि लगातार फ्लाइट्स, इवेंट्स, लेट नाइट मीटिंग्स और डेडलाइन्स चेज करने से बॉडी ने 'बॉस लेडी एनर्जी' दिखाई, लेकिन अचानक ब्रेक लग गया. 'ये एक लेसन है. बॉडी की सुनो, वरना वो चिल्लाकर सुना देगी. मैं थकी हूं लेकिन ग्रेटफुल हूं कि यहां हूं. सबको याद दिलाना चाहती हूं, सेल्फ-केयर को इग्नोर मत करो,' ये शब्द उनके कैप्शन से लिए गए हैं. फैंस कमेंट्स में 'गेट वेल सून' और 'स्ट्रॉन्ग गर्ल' जैसे मैसेजेस से भर रहे हैं.
'भाग जॉनी', 'क्या कूल हैं हम 3' में आ चुकीं नजर
'बिग बॉस 9' में मंदाना का जलवा आज भी याद किया जाता है. 2015 में शो में एंट्री करने वाली वो दूसरी रनर-अप रहीं. सलमान खान के होस्ट किए शो में उनकी फाइट्स और स्ट्रैटेजी ने सुर्खियां बटोरीं. शो के बाद उन्होंने 'भाग जॉनी', 'क्या कूल हैं हम 3' जैसी फिल्मों में काम किया. 'थार' में अनिल कपूर के साथ नजर आईं. मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मंदाना ने शाहरुख खान, सैफ अली खान जैसे स्टार्स के साथ ऐड्स भी किए. लेकिन साजिद खान कंट्रोवर्सी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की बात भी की थी.