Bigg Boss 19: स्मोकिंग एरिया साफ करने को लेकर तान्या मित्तल से भिड़े जीशान कादरी, जानें क्यों इंफ्लुएंसर के सपोर्ट में उतर आए यूजर्स?
'बिग बॉस 19' में ड्रामा और टकराव का सिलसिला शुरू हो चुका है. हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल और अभिनेता-लेखक जीशान कादरी के बीच स्मोकिंग एरिया की सफाई को लेकर तीखी बहस देखने को मिली.
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में ड्रामा और टकराव का सिलसिला शुरू हो चुका है. हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल और अभिनेता-लेखक जीशान कादरी के बीच स्मोकिंग एरिया की सफाई को लेकर तीखी बहस देखने को मिली. इस प्रोमो ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है और सोशल मीडिया पर तान्या के सपोर्ट में यूजर्स की बाढ़ आ गई है.
प्रोमो में तान्या साफ कहती हैं कि स्मोकिंग एरिया की सफाई की जिम्मेदारी उन लोगों की होनी चाहिए जो इसका इस्तेमाल करते हैं. वह कहती हैं, 'मैं स्मोकिंग नहीं करती, तो मुझे वहां की सफाई क्यों करनी चाहिए? जो यूज करते हैं, वही साफ करें.' इस बात पर जीशान कादरी उनसे असहमत नजर आए और दोनों के बीच बहस छिड़ गई. जीशान का मानना था कि घर की सफाई सभी की जिम्मेदारी है, चाहे कोई उस एरिया का इस्तेमाल करे या न करे. यह तकरार इतनी गर्म हो गई कि बाकी घरवाले भी इस चर्चा में शामिल हो गए.
सोशल मीडिया पर तान्या का यह तर्क कई यूजर्स को सही लगा. एक यूजर ने लिखा, 'तान्या बिल्कुल सही कह रही हैं. जो स्मोकिंग करता है, उसे ही सफाई करनी चाहिए. स्मोकिंग ना करने वालों पर यह थोपना गलत है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'तान्या ने अपनी बात बेबाकी से रखी और यह उनकी ताकत है.' फैंस का मानना है कि तान्या का रुख निष्पक्ष और तार्किक था, क्योंकि स्मोकिंग एरिया की गंदगी की जिम्मेदारी सिर्फ यूजर्स की होनी चाहिए.
इंफ्लुएंसर के सपोर्ट में उतरे यूजर्स
'बिग बॉस 19' का यह सीजन 'घरवालों की सरकार' थीम के साथ शुरू हुआ है और पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव और रणनीतियां देखने को मिल रही हैं. तान्या मित्तल, जो अपनी बोल्ड और बेबाक छवि के लिए जानी जाती हैं, पहले ही कई विवादों में आ चुकी हैं. वहीं जीशान कादरी भी अपनी राय को मजबूती से रखने के लिए चर्चा में रहते हैं.
और पढ़ें
- Police Station Mein Bhoot: 30 साल बाद फिर साथ आए मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा, 'पुलिस स्टेशन में भूत' का फर्स्ट लुक रिवील
- The Bengal Files: 'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम खेर का 'महात्मा गांधी' लुक वायरल, एक्टर ने शेयर की परदे के पीछे की तस्वीरें
- Jolly LLB 3 Trailer: 'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर को लेकर क्यों भिड़े अक्षय कुमार और अरशद वारसी? वीडियो आया सामने