Police Station Mein Bhoot: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी और मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. 1998 में 'सत्या' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाली इस जोड़ी ने 'शूल', 'कौन?' और 'रोड' जैसी शानदार फिल्में दी थीं. अब करीब तीन दशक बाद दोनों अपनी नई फिल्म 'पुलिस स्टेशन में भूत' के साथ वापसी कर रहे हैं. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है.
'पुलिस स्टेशन में भूत' में मनोज बाजपेयी के साथ अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का एक अनोखा मिश्रण होगी, जो राम गोपाल वर्मा के खास अंदाज को दिखाती है. मोशन पोस्टर में एक डरावने मगर मजेदार माहौल की झलक दिखती है, जिसमें एक पुलिस स्टेशन की पृष्ठभूमि में रहस्यमयी और हास्यपूर्ण तत्व नजर आते हैं. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'डर और हंसी का तड़का, तैयार हो जाइए!' इसने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है.
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) September 1, 2025
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर फैंस से इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके और मनोज के लिए एक नया प्रयोग है, जिसमें दर्शकों को डर के साथ-साथ हंसी का भी पूरा डोज मिलेगा. मनोज बाजपेयी ने भी इस प्रोजेक्ट को खास बताते हुए कहा कि राम गोपाल वर्मा के साथ काम करना हमेशा रोमांचक होता है. जेनेलिया डिसूजा इस जोड़ी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी और उनकी मौजूदगी फिल्म को और आकर्षक बना रही है. 'पुलिस स्टेशन में भूत' 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.