menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र के नगर पंचायत-नगर परिषद चुनाव में BJP का दबदबा, 100 प्रत्याशी निर्विरोध जीतने का दावा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनावों में शानदार बढ़त बनाई है, जहां पार्टी ने नॉमिनेशन वापस लेने के आखिरी दिन 100 से अधिक सीटें बिना किसी विरोध के जीत लीं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Maharashtra Nikay Chunav 2025 India Daily
Courtesy: Pinterest

महाराष्ट्र: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनावों में भारी शुरुआती बढ़त हासिल की है, जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों ने बिना किसी मुकाबले के 100 से ज्यादा सीटें जीत ली हैं. यह बड़ी कामयाबी नॉमिनेशन वापस लेने के आखिरी दिन हुई, जिसमें BJP ने बिना किसी विरोध का सामना किए 100 म्युनिसिपल काउंसलर और 3 म्युनिसिपल प्रेसिडेंट जीत लिए. BJP के स्टेट प्रेसिडेंट रवींद्र चव्हाण के मुताबिक, यह जीत पार्टी की लीडरशिप में बढ़ते भरोसे का सबूत है.

चव्हाण ने पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिया, यह दिखाते हुए कि उनकी लीडरशिप और पॉलिसी जनता के दिलों में उतरी हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकास और अच्छे शासन पर BJP के फोकस ने न सिर्फ वोट जीते हैं, बल्कि कई इलाकों में विरोधी पार्टियों को चुनाव लड़ने से भी रोका है. नतीजतन, कई जगहों पर विरोधी पार्टियों का कोई चैलेंजर नहीं था, जिससे BJP बिना किसी लड़ाई के जीत गई.

इन इलाकों में BJP का दबदबा

BJP की बिना किसी मुकाबले की जीत महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में फैली हुई थी, जिसमें सबसे ज्यादा बिना किसी मुकाबले की सीटें नॉर्थ और वेस्ट महाराष्ट्र से आईं. पार्टी को नॉर्थ महाराष्ट्र में 49, वेस्ट महाराष्ट्र में 41, कोंकण में 4, मराठवाड़ा में 3 और विदर्भ में 3 सीटें मिलीं. यह रीजनल दबदबा इन इलाकों में, खासकर राज्य के नॉर्थ और वेस्टर्न हिस्सों में BJP की मजबूत पकड़ को दिखाता है.

शुरुआती रही शानदार

BJP ने इस कामयाबी का क्रेडिट अपनी ऑर्गनाइजेशनल ताकत और अपने गवर्नेंस मॉडल की बड़े पैमाने पर मंजूरी को दिया. हालांकि, विपक्ष को भरोसा है कि असली मुकाबला असली वोटिंग के दौरान होगा. BJP ने शुरुआती बढ़त बना ली है, लेकिन आखिरी नतीजे इस बात पर निर्भर करेंगे कि बाकी मुकाबले कैसे होते हैं. 

सभी नेता कर रहे बेसब्री से इंतजार कर

काफी सीटें पहले ही अपनी जेब में होने के कारण, BJP के नेता अब पूरे चुनाव नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि विपक्षी पार्टियां आगे की असली लड़ाइयों की तैयारी कर रही हैं. हालात अभी सुलझे नहीं हैं, लेकिन BJP का शुरुआती दबदबा पक्का है.